शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BHOPAL : Home Minister Narottam Mishra seeks support from Amitabh Bachchan mother-in-law against Mamta government
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (17:04 IST)

ममता सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए गृहमंत्री ने अमिताभ बच्चन की सास से मांगा समर्थन

ममता सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए गृहमंत्री ने अमिताभ बच्चन की सास से मांगा समर्थन - BHOPAL : Home Minister Narottam Mishra seeks support from Amitabh Bachchan mother-in-law against Mamta government
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का शंखनाद होने जा रहा है। पश्चिम बंगाल में 57 विधानसभा सीटों के प्रभारी बनाए गए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने पहले बंगाल के दौरे से लौटने के बाद इस  बात का एलान किया है। भोपाल में रहने बंगाल के लोगों का एक बड़ा सम्मेलन अगले सप्ताह होने जा रहा है जिसमें लोग शंख बजाकर बंगाल से ममता सरकार की विदाई का शंखनाद करेंगे।

भोपाल में अपने तरह के खास होने वाले इस सम्मेलन में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी भी शामिल हो सकती है। आज खुद गृहमंत्री कार्यक्रम में न्योता देने के लिए श्यामला हिल्स उनके घर पहुंचे।

इंदिरा भादुड़ी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ममता बनर्जी के कुशासन के चलते प.बंगाल विकास की मुख्यधारा में पीछे छूट गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बंगाल को फिर से राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का संदेश देने के लिए भोपाल में बंगाली लोगों का सम्मेलन किया जाएगा। इसके लिए बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की सासु मां इंदिरा भादुड़ी जी को भी आमंत्रित किया गया है। 

इससे पहले गृहमंत्री ने ममता सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस बंगाल ने देश की आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ आध्यात्मिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक ‌क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने वाले लोग दिए हैं, आज उस‌ बंगाल की ‘निर्ममता’ दीदी के द्वारा ‌की गई हालत को देखकर पीड़ा होती है। बंगाल को उसका पुराना गौरव दिलाने और ममता सरकार के कुशासन से छुटाकारा दिलाने के लिए मैं खुद मध्यप्रदेश ‌में रह रहे बंगाल ‌के‌ लोगों से‌‌ मिलूंगा और उनसे आगे आने की अपील करूँगा।
 
नरोत्तम मिश्रा ने ममता को निर्ममता  दीदी बताते हुए कहा कि उन्होंने माफियाओं के माध्‍यम से भय‌ का वातावरण बना कर रखा है और अब बंगाल की जनता‌ ने ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है और दुनिया ‌को कोई भी ताकत ममता सरकार को नहीं बचा सकती है।
 
ये भी पढ़ें
पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई बारिश, पूर्वी क्षेत्र में भी जताई संभावना