शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Ajay Singh
Written By
Last Updated : रविवार, 3 सितम्बर 2017 (17:53 IST)

नोटबंदी की असफलता से ध्यान हटाने के लिए किया मंत्रिपरिषद का पुनर्गठन

नोटबंदी की असफलता से ध्यान हटाने के लिए किया मंत्रिपरिषद का पुनर्गठन - Ajay Singh
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने रविवार को आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने नोटबंदी की असफलता सामने आने के बाद इस मुद्दे से लोगों का ध्यान हटाने के उद्देश्य से मंत्रिपरिषद का पुनर्गठन किया है।
 
सिंह ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि देश की जनता नोटबंदी के बारे में पूरा सच नहीं जान सके, इसके लिए इस समय मंत्रिपरिषद का पुनर्गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी असफल साबित हुआ है और इसकी जिम्मेदारी से प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री बच नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में नोटबंदी से देश का कोई भला नहीं हुआ है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जेटली का बोझ कम हुआ, गडकरी की जिम्मेदारी बढ़ी