शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. accident in khandwa procession laden tractor trolley overturns 6 killed in accident
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (19:20 IST)

खंडवा में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दूल्हे सहित 6 की मौत, 18 घायल

खंडवा में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दूल्हे सहित 6 की मौत, 18 घायल - accident in khandwa procession laden tractor trolley overturns 6 killed in accident
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ग्राम पंचायत रोशनी के पास आज एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमे सवार दूल्हे सहित 6 बारातियों की मौके पर ही मौत और 18 गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर के मुताबिक 30 लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली से ग्राम मौजवाड़ी से बारात मेहलू गांव जा रही थी, तभी दोपहर ग्राम पंचायत रोशनी के समीप एक पुल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी खाकर पलट गई। इस दुर्घटना में उसमें सवार दूल्हा सहित 6 बारातियों की मौके पर मौत हो गई जबकि 18 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में 11 को खण्डवा रैफर किया गया।
 
मृतकों में दूल्हा कुंवसिंह, भागवतीबाई, सरजूबाई, बुधियाबाई, तुलसाबाई और गोपीबाई शामिल हैं। मृतकों में पांच मौजवाड़ी और एक महिला प्रतापपुरा बैतूल की निवासी है। घटना के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं। 
 
मुख्यमंत्री ने शोक जताया : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से छह बारातियों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है। चौहान ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने की घटना से अत्यधिक दु:ख पहुंचा है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 
ये भी पढ़ें
किसानों ने ठुकराया सरकारी भोजन, कहा- हम तो साथ लाए हैं अपना खाना...