भोपाल के मेंडोरा के जंगल में लावारिस कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ बरामद, आयकर विभाग ने 30 गाड़ियों के साथ मारा छापा
भोपाल। भोपाल में लगातार इनकम टैक्स की रियल एस्टेट कारोबारियों पर कार्रवाई के बीच राजधानी के मंडोरा जंगल से आयकर विभाग ने 52 किलो सोना और 10 करोड़ नगद जब्त किया है। जिसकी कीमत 40 करोड़ 47 लाख रुपये आंकी जा रही है। आयकर विभाग ने सोने की यह बरामदगी एक इनोवा कार से की ही जो लावरिस हालत में जंगल में खड़ी थी। इनोवा कार का रजिस्ट्रेशन नंबर ग्वालियर का है। बरामद सोने का कनेक्शन भोपाल में रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापेमार कार्रवाई से बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि भोपाल के रियल एस्टेट से जुड़े कई कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स कार्रवाई के बीच बरामद सोने को भोपाल से बाहर भेजने की तैयारी थी। इस बीच आयकर विभाग के अधिकारियों को मुखाबिरों से बड़ी मात्रा में सोना और नगदी को बाहर भेजने की जानकारी मिली तो इनकम टैक्स के अधिकारियों ने 30 गाड़ियों के काफिले के साथ 100 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ घेराबंदी की तो उन्हें लावरिस हालत में इनोवा कार दिखाई दी। जिसकी जांच में 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश मिला। आयकर विभाग और पुलिस टीम यह पता कर रही है कि सोना किसका है और कहां ले जाया रहा था। मौके से गोल्ड से लदी इनोवा क्रिस्टा कार आईटी टीम ने बरामद की, जिसका नंबर MP07 BA 0050 है। फिलहाल गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है।
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने 18 दिसंबर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप एवं ईशान ग्रुप के भोपाल और इंदौर के 51 ठिकानों पर छापा मार था। इनमें नीलबड़ और मंडोरा जैसे इलाके में बड़े पैमाने पर रियल एस्टेट में निवेश के दस्तावेज मिले है।
वहीं इस बीच लोकायुक्त टीम ने भोपाल को गुरुवार को आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर छापा मारा था। यहां से 1.15 करोड़ रुपये नकद, आधा किलो सोना, 50 लाख रुपये के गहनें, चांदी की सिल्लियां और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं।
अब आयकर विभाग आज बरामद सोने और नगद के कनेक्शन की पड़ताल में जुटी है। आयकर विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में जब्त सोना और नगद किसका है और यह भोपाल से बाहर कहां भेजा जा रहा था।