• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 11 people died in incidents related to heavy rains in Madhya Pradesh
Last Updated : शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024 (11:22 IST)

एमपी में भारी बारिश से जुड़ीं घटनाओं में 11 लोगों की मौत, सीएम यादव ने की उच्च स्तरीय बैठक

indore rain
rains in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश के कारण 11 लोगों की मौत हो गई जिनमें दतिया में दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत शामिल है। अधिकारियों ने भोपाल में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है।

 
अधिकारियों ने बताया कि ग्वालियर में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि भिंड में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। ग्वालियर में 500 से अधिक लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से बचाया गया है। दतिया शहर के खालकापुरा क्षेत्र में सुबह 4 बजे भारी बारिश के कारण एक मकान के पास मध्यकालीन किले की दीवार ढह जाने से 7 लोगों की मौत हो गई।

 
एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में शामिल : एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम दिन में तेलंगाना के हैदराबाद से आई और ग्वालियर में बचाव अभियान में शामिल हो गई, जहां सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की अवधि में 198.4 मिलीमीटर बारिश हुई। ग्वालियर में नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों के साथ-साथ कार्यालयों को शुक्रवार और शनिवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के अधिकारी वी.एस. यादव ने बताया कि राज्य के उत्तरी हिस्से ग्वालियर और चंबल क्षेत्रों में मंगलवार से हो रही भारी बारिश अगले 2 दिनों में कम होने की उम्मीद है।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या