ग्वालियर के डबरा में बाढ़ से हालात बिगड़े, हैदराबाद से NDRF का 60 सदस्यीय दल हेलिकॉप्टर से रवाना
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार जारी भारी बारिश से प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है। वहीं दतिया में लगातार हो रही बारिश से पुराने किले की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई वहीं कई अन्य के मलबे में दबे होने की आंशका है। वहीं बारिश के चलते राजधानी भोपाल और ग्वालियर में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में 8 इंच बारिश होने से शहर के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है और वही कई अन्य स्थानों पर लोगों के पानी में घिरने में सूचना है। जिला प्रशासन लगातार रेस्कूय ऑपरेशन चलाकर लोगों को निकाल रहा है।
ग्वालियर के डबरा और भितरवार में कई गांव बाढ़ के पानी में घिर गए है। डबरा तहसील के ग्राम सेंकरा व डबरा कस्बे में बाढ़ में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जाएगा। इसके लिए हैदराबाद से वायुसेना के विशेष विमान से एनडीआरएफ का 60 सदस्यीय दल ग्वालियर के लिए रवाना हो गया है। ग्वालियर विमान तल से यह दल दो टीमों में बंटकर हैलीकॉप्टर द्वारा लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम करेगा। ग्राम सेंकरा के लिए राहत व बचाव कार्य के लिए तीन हैलीकॉप्टर भी हैदराबाद से रवाना हो चुके हैं।
वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर जिले बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाएं जा रहे हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि सेंकरा ग्राम में चारोंओर पानी भरने से बने टापू पर फसे लोगों की जानकारी मिलने पर बुधवार की रात लगभग 3:30 बजे हैदराबाद से एनडीआरएफ की टीम भेजने के लिए संपर्क किया था। सेंकरा व डबरा में जिला प्रशासन की टीमें मौजूद हैं और जल भराव में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं। हैदराबाद की टीम पहुंचने पर जल्द से जल्द इन लोगों को रैस्क्यू कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर जिले के अन्य स्थानों से भी इस टीम की मदद से लोगों को रेस्क्यू कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने की स्थिति की समीक्षा-मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने प्रदेश में अतिवर्षा की स्थिति से निबटने को लेकर आज आपात बैठक की। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति से बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करने के साथ बारिश से प्रभावित जिलों के अधिकारियों से सीधे रिपोर्ट ली।
मौसम विभाग का अलर्ट- प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश का क्रम अभी आगे भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन और सागर में अति भारी बारिश की आंशका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।