• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 10 suspects related to Islamic organization arrested from Bhopal
Written By विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 9 मई 2023 (19:41 IST)

भोपाल से इस्लामिक संगठन हिज्ब उत्-तहरीर से जुड़े 10 संदिग्ध गिरफ्तार

NIA और ATS ने भोपाल से 10, छिन्दवाड़ा से 1 और हैदराबाद से 5 HuT सदस्यों को पकड़ा

भोपाल से इस्लामिक संगठन हिज्ब उत्-तहरीर से जुड़े 10 संदिग्ध गिरफ्तार - 10 suspects related to Islamic organization arrested from Bhopal
भोपाल। राजधानी भोपाल में एटीएस और एनआईए की संयुक्त कार्रवाई में आतंक के एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है।हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) इस्लामिक संगठन से जुडे 10 संदिग्ध भोपाल से गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं एक व्यक्ति छिंदवाड़ा और 5 लोग हैदराबाद से भी गिरफ्तार किए गये हैं।
 
एटीएस से मिली जानकारी के मुताहिक भोपाल, छिन्दवाडा एवं हैदराबाद से हिज़्ब-उत्-तहरीर संगठन से जुड़े भोपाल यासिर खान, सैयद सामी रिजवी, शाहरूख, मिस्बाह, शाहिद, सैयद दानिशअली, मेहराज, खालिद हसन, वसीम खान, मो. आलम और छिन्दवाडा से अब्दुल करीम के साथ हैदराबाद से मोहम्मद सलीम, अब्दुर रहमान,
मोहम्मद अब्बास अली, शेख जुनैद, मोहम्मद हमीद को गिरफ्तार किया गया है
 
इनके पास से भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण, देशविरोधी एवं जेहादी साहित्य, विस्फोटक बनाने का साहित्य एवं सामग्री एवं डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए हैं। संगठन हिज्ब उत्-तहरीर (HUT) / तहरीक-ए-खिलाफत से जुड़े आरोपी लोगों को भड़काकर भारत में इस्लामिक शरिया कानून कायम करना चाह रहे थे। 
 
हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) एक अंतराष्ट्रीय इस्लामिक संगठन है। यह संगठन पूर्व में तहरीक-ए-खिलाफत के नाम से जाना जाता था। संगठन विश्व में खलीफा के शासन का एवं शरिया कानून लागू करने का समर्थक है। यह संगठन भारत में गोपनीय रूप से मुस्लिम नौजवानों में खिलाफत की विचारधारा को फैलाने के लिये एवं संगठन का विस्तार करने के लिए से कार्य कर रहा है। संगठन से जुड़े व्यक्ति विभिन्न देशों में हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं। यह संगठन 50 से अधिक देशों में सक्रिय है तथा 16 देशों में प्रतिबंधित है।