मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. After Sasha, Uday, another cheetah Daksha dies at Kuno National Park
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 मई 2023 (17:23 IST)

Kuno National Park : दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता 'दक्षा' की मौत, 2 महीने में हुई तीसरे चीते की मौत

Kuno National Park : दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता 'दक्षा' की मौत, 2 महीने में हुई तीसरे चीते की मौत - After Sasha, Uday, another cheetah  Daksha  dies at Kuno National Park
Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क में शुरू किए चीता प्रोजेक्ट को तीसरा बड़ा झटका लगा है। द​क्षिण अफ्रीका से लाई गई दक्षा नामक मादा चीता की मौत मंगलवार को हुई है। 2 माह में यह साउथ अफ्रीका से लाए गए तीसरे चीता की मौत हुई है। मीडिया खबरों के मुताबिक नेशनल पार्क में उसका झगड़ा किसी अन्य चीते से हो गया। 
 
क्या रास नहीं आ रहा है कूनो पार्क? : दोनों के बीच हुई इस लड़ाई में दक्षा मादा चीता की मौत हो गई। चीतों की लगातार मौत से पार्क प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मादा चीता की मौत को लेकर कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने विज्ञप्ति जारी की है। 
 
5 को जल्द जोड़ा जाएगा : कल ही केंद्रीय मंत्रालय ने एक स्थानीय न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा था कि द​क्षिण अफ्रीका से कूनो बसाए गए सभी चीते स्वस्थ हैं। इनमें से 5 को जल्द ही खुली जगह में छोड़ा जाएगा। शेष को भी आने वाले समय में खुले में विचरण करने छोड़ दिया जाएगा। 
पीएम ने जन्मदिन पर की थी प्रोजेक्ट की शुरुआत : नामीबिया से 17 सितंबर को 8 चीतों को लाया गया था। इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर बाड़े में रिलीज किया था। उसी दिन प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी। दक्षा नाम की माता चीता को नामीबिया से लाया गया था। इसका पूर्व में नाम ​फिंडा था। भारत के श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में में शुरू किए गए चीता प्रोजेक्ट पर पूरे विश्व की निगाहें टिकी हुई हैं। इससे पहले चीता उदय और दूसरे का मादा चीता साशा की मौत हो गई थी। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Khargone bus accident: अरुण यादव बोले, क्षमता से ज्यादा यात्री भरे जाने से खरगोन में हुआ भीषण बस हादसा