मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. du will send notice to rahul gandhi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मई 2023 (19:12 IST)

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी को जारी किया नोटिस, कहा- दौरे से स्टूडेंट्स की सुरक्षा को खतरा, बिना अनुमति न आएं

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी को जारी किया नोटिस, कहा- दौरे से स्टूडेंट्स की सुरक्षा को खतरा, बिना अनुमति न आएं - du will send notice to rahul gandhi
DU Notice to Rahul Gandhi: नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक नोटिस जारी कर भविष्य में परिसर के किसी भी 'अनधिकृत' दौरे के प्रति आगाह करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राहुल ने विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में बीते शुक्रवार को छात्रों से मुलाकात की थी जिसके बाद डीयू प्रशासन (DU administration's) का यह बयान आया है।
 
विश्वविद्यालय के कुलसचिव विकास गुप्ता ने कहा कि नोटिस मंगलवार या बुधवार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कांग्रेस नेता से कहेगा कि इस तरह का दौरा छात्रों की सुरक्षा को खतरे में डाल देगा और ऐसी किसी मुलाकात के लिए उपयुक्त प्रोटोकॉल का पालन किए जाने की जरूरत है।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के 'पोस्ट ग्रेजुएट मेन्स हॉस्टल' का दौरा किया था जिस दौरान उन्होंने कुछ छात्रों से बातचीत की थी और उनके साथ भोजन किया था।
 
कुलसचिव ने कहा कि यह एक अनधिकृत दौरा था। जब उन्होंने वहां प्रवेश किया उस वक्त कई छात्र दोपहर का भोजन कर रहे थे। हम अपने परिसर में इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम राहुल गांधी को एक नोटिस भेजकर उनसे कहेंगे कि उन्हें दोबारा इस तरह की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए और छात्रों की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालना चाहिए।
 
इस बीच कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन राहुल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव में है। हालांकि कुलसचिव ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि ऐसा कोई दबाव नहीं है। यह अनुशासन का मुद्दा है।
 
राहुल के दौरे के 1 दिन बाद विश्वविद्यालय ने एक कड़ा बयान जारी कर कहा था कि 'अचानक और अनधिकृत' प्रवेश ने छात्रावास में रह रहे छात्रों और उनके (कांग्रेस नेता के) लिए भी सुरक्षा की गंभीर चिंता पैदा की है। बयान में कहा गया था कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस तरह के अनधिकृत प्रवेश की घटनाओं की पुनरावृत्ति टालने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta