शिवपुरी से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया?
भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,प्रहलाद पटेल,फग्गन सिंह कुलस्ते के बाद क्या अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? ज्योतिरादित्य सिंधिया क्या शिवपुरी विधानसभा सीट से विधानसभा लडेंगे, यह अटकलें शुक्रवार को भोपाल से लेकर दिल्ली तक चर्चा के केंद्र में रही। मध्यप्रदेश की राजनीति में ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर एक बार फिर अटकलें तेज हो गई है।
शिवपुरी से चुनाव लड़ने की अटकलें क्यों?-शिवपुरी विधानसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के अचानक विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा का बड़ा कारण शिवपुरी से भाजपा की मौजूदा विधायक और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार करना है। ऐसे में अब यह सवाल सियासी गलियारों में पूछा जाने लगा है कि क्या भाजपा बुआ की जगह भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया को शिवपुरी से चुनावी मैदान में उतारेगी।
शिवपुरी में सिंधिया घराने का खासा प्रभाव माना जाता है। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया की परंपरागत गुना शिवपुरी लोकसभा सीट का ही हिस्सा है, हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव ज्योतिरादित्य इस सीट से लोकसभा चुनाव हार गए थे।
क्यों नहीं लड़ रही यशोधरा चुनाव?-शिवपुरी से मौजूदा भाजपा विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव नहीं लड़ने का कारण भले ही उनका खराब स्वास्थ्य बताया जा रहा हो लेकिन इसके पीछे कारण सियासी भी है। पिछले कुछ दिनों से यशोधरा राजे सिंधिया लगातार अपनी विधानसभा क्षेत्र से एक दूरी सी बनाकर रखी थी। ऐसे में जब यशोधरा राजे सिंधिया की विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता बहुत कम थी और शिवपुरी के कई नेता भाजपा छोड़क कांग्रेस में जा रहे थे तब यह कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी यशोधरा राजे सिंधिया का टिकट काट सकती है। पार्टी के आतंरिक सर्वे में यशोधरा राजे सिंधिया की हालत खराब बताई जा रही थी। पिछले दिनों शिवपुरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दो सभाओं और पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा से यशोधरा राजे सिंधिया की दूरी ने इस बात का साफ संकेत थे कि वह चुनावी मैदान में नहीं उतर सकती है।
शिवपुरी में BJP में सबसे ज्यादा बगावत-विधानसभा चुनाव से पहले शिवपुरी में भाजपा में सबसे अधिक बगावत देखने को मिल रही है।2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव हार गए थे और विधानसभा चुनाव से पहले शिवपुरी में सियासी सरगर्मी काफी तेज है। पिछले दिनों शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा को अलविदा कह दिया था और उन्होंने पार्टी छोड़ने के पीछे बड़ा कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया था।
कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने चुनाव से ठीक पहले पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होकर बड़ा झटका दिया है। वहीं शिवपुरी के ही कोलारस विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार रहे रघुराज सिंह धाकड़ भी कांग्रेस में शामिल हो चुके है। वहीं शिवपुरी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेता जितेंद्र जैन गोटू ,रघुराज सिंह धाकड़, भाजपा नेता यादवेंद्र सिंह यादव और बैजनाथ यादव भी कांग्रेस में शामिल हो चुके है।