गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. mp election 2023 contenders angry over ticket cuts in bjp second list
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 (22:34 IST)

MP Election 2023 : BJP की दूसरी लिस्ट, टिकट कटने के बाद दावेदारों के बगावती तेवर, बोले- बुजुर्गों को भेज रहे हैं विधानसभा

MP Election 2023 :  BJP की दूसरी लिस्ट, टिकट कटने के बाद दावेदारों के बगावती तेवर, बोले- बुजुर्गों को भेज रहे हैं विधानसभा - mp election 2023 contenders angry over ticket cuts in bjp second list
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 :  भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर सबको चौंका दिया। इस लिस्ट में भाजपा ने दिग्गजों को मैदान में उतारा। पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इनमें 3 केंद्रीय मंत्रियों को भी मैदान में उतारा गया है। इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद रीति पाठक और सतना सांसद गणेश सिंह का नाम शामिल है। इस लिस्ट के आने बाद टिकट के सपने देख रहे कई नेताओं के सुर बगावती हो गए।
टिकट वितरण की आलोचना करते हुए मैहर से वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि सांसद और वर्तमान केन्द्रीय मंत्री विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे तो विधायक सरपंच का चुनाव लड़ने लगेंगे। उन्होंने कहा कि युवा देश, युवा राष्ट्र की कल्पना करने वाले इन बुजुर्गों को विधानसभा भेज रहे हैं मैं इनके धन्यवाद देता हूं।

सतना से सांसद गणेश सिंह को टिकट दिया गया है। सतना सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पं. कमलाकर चतुर्वेदी के बेटे शिवा चतुर्वेदी ने टिकट न मिलने पर अपना गुस्सा दिखाया।

उन्होंने कहा कि अगर सतना की जनता कहेगी तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। शिवा BJYM व सतना सहकारी बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं। भाजपा नेता रत्नाकर चतुर्वेदी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

उन्होंने वीडियो जारी कर सांसद गणेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीधी जिले में दावेदारी कर रहे डॉ. राजेश मिश्रा ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पद से त्यागपत्र दे दिया है।

79 उम्मीदवारों की घोषणा : मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अब तक 79 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। जिन सीटों के लिए उसने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें से अधिकांश वे सीटें हैं जिन्हें वह 2018 में हार गई थी।Edited by :  Sudhir Sharma