शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

नीतीश गैर राजग घटक से संपर्क में नहीं

नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे न तो किसी गैर राजग घटक के संपर्क में हैं और न ही किसी पार्टी या नेता ने उनसे संपर्क किया है।

लुधियाना में राजग की रैली में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले नीतीश ने कहा कि मैं बहुत से मौकों पर स्पष्ट कर चुका हूँ कि न तो मैं किसी के संपर्क में हूँ और न ही किसी पार्टी या नेता ने मुझसे संपर्क किया है।

नीतीश की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस और वाम दलों दोनों ही द्वारा उन्हें अपने-अपने पाले में ललचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के मद्देनजर आई है। उन्होंने कहा कि वे पंजाब वहाँ के मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल के आमंत्रण पर जा रहे हैं।

नीतीश ने दावा किया राजग सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभर कर सामने आएगा। हालाँकि हमें मतगणना शुरू होने तक का इंतजार करना होगा। मेरा दावा ठोस आधार पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियाँ भी राजग की तरफ आकर्षित होंगी।

उन्होंने कहा ‍कि राजग बहुमत भी हासिल कर सकता है, लेकिन राजग तथा अन्य दलों के एक साथ उभरकर आने की भी संभावना है।