सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव: स्पेशल स्टोरीज
  4. Who is Bihars Anand Mohan, whose wife Lovely joined JDU
Last Updated : बुधवार, 20 मार्च 2024 (18:46 IST)

कौन हैं बिहार के बाहुबली आनंद मोहन , जिनकी पत्नी लवली JDU में हुईं शामिल

Anand Mohan
Anand Mohan Singh News: बिहार के बाहुबली आनंद मोहन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे अपनी पत्नी लवली आनंद के कारण चर्चा में हैं, जिन्होंने हाल ही में सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यू (JDU) की सदस्यता ग्रहण की है। माना जा रहा है लवली आगामी लोकसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर सकती हैं। आनंद के बेटे चेतन आनंद शिवहर से विधायक (RJD) हैं।
सहरसा जिले के पचगछिया गांव में 28 जनवरी 1954 को जन्मे आनंद मोहन छात्र जीवन में ही जेपी आंदोलन से जुड़ गए थे। इस दौरान उनकी पहचान राजपूत समुदाय के एक बड़े चेहरे के रूप में बन गई थी। उनके पिता रामबहादुर सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। आनंद ने पहला चुनाव 1990 में जनता दल के टिकट पर महिषी विधानसभा सीट से जीता। 1996 में वे शिवहर से विधायक चुने गए। उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर का करीबी माना जाता था। 
 
डीएम कृष्णैया हत्या मामले में सजा : मुजफ्फरपुर में 5 दिसंबर को आक्रोशित भीड़ ने गोपालगंज के कलेक्टर जी कृष्णैया की हत्या कर दी थी। दरअसल, आनंद मोहन पर भीड़ को भड़काने का आरोप लगा था। कृष्णैया की हत्या के आरोप में आनंद मोहन को 2007 में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने फांसी की सजा सुनाई थी। बाद में पटना हाईकोर्ट ने दिसंबर 2008 में इस सजा को उम्रकैद में बदल दिया था। आनंद ने इस सजा को सुप्रीम में चुनौती दी थी, लेकिन 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था। 
Anand Mohan
आनंद उस समय भी सुर्खियों में आए थे, जब बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने जेल मेनुअल में बदलाव कर आनंद मोहन को जेल से रिहा कर दिया। उस समय राज्य में जदयू और राजद की सरकार थी। तब भाजपा नेताओं ने इसका तगड़ा विरोध किया था।  
लवली शिवहर से लड़ सकती हैं चुनाव : भाजपा ने सीटों के बंटवारे में शिवहर सीट जदयू के लिए छोड़ी है। ऐसे में लवली आनंद का इस से लोकसभा चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। खुद आनंद मोहन भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं। आनंद के बेटे चेतन आनंद भी वर्तमान में शिवहर से विधायक हैं। चेतन भी अब एनडीए के पाले में आ गए हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
राजस्थान का नारा गुजरात पहुंचा, वडोदरा में भाजपा सांसद रंजनबेन भट्‍ट का विरोध