• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. DMK announces candidates for 21 seats
Last Updated : बुधवार, 20 मार्च 2024 (14:30 IST)

DMK का 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान, घोषणापत्र भी किया जारी

18 सीटें सहयोगियों को आवंटित

DMK का 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान, घोषणापत्र भी किया जारी - DMK announces candidates for 21 seats
DMK announces candidates for 21 seats : तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) ने 19 अप्रैल को वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के लिए बुधवार को चेन्नई में राज्य की 39 में से 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया और एम.के. कनिमोई, टी.आर. बालू और ए. राजा सहित कुछ मौजूदा सांसदों को पुन: उम्मीदवार बनाया है। द्रमुक ने 18 सीटें सहयोगियों को आवंटित की हैं।

18 सीटें सहयोगियों को आवंटित : पार्टी ने राज्य की शेष 18 सीटें कांग्रेस, वामपंथी दलों और वीसीके सहित अन्य सहयोगियों को आवंटित की हैं। द्रमुक ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची के साथ अपना घोषणापत्र भी जारी किया जिसमें राज्यपालों की नियुक्ति और अनुच्छेद 356 को समाप्त करने जैसे विषयों को भी शामिल किया गया है।

 
11 नए चेहरे : तमिलनाडु में सत्ताधारी पार्टी ने जिन 21 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, उनमें से 11 नए चेहरे हैं। दक्षिण चेन्नई के मौजूदा सांसद तमिझाची थंगापांडियन सहित 3 महिलाओं को भी टिकट दिया है। द्रमुक ने दयानिधि मारन, एस. जगतरक्षकन, कलानिधि वीरास्वामी, कथिर आनंद और सी.एन. अन्नादुरै को पुन: उम्मीदवार बनाया है।

 
द्रमुक ने अपने घोषणापत्र में राज्यपालों की नियुक्ति पर राज्यों से परामर्श लेने के लिए कदम उठाने, अनुच्छेद 356 को खत्म करने (जो केंद्र को राज्य सरकार को बर्खास्त करने की अनुमति देता है) और पुडुचेरी को राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया है।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव, जाप का विलय किया