गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Giriraj Singh will not seek votes from pro Pakistan traitors
Last Updated : मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (19:02 IST)

गिरिराज फिर बोले, पाकिस्तान समर्थक देशद्रोहियों से नहीं मांगूंगा वोट

सिंह ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा

गिरिराज फिर बोले, पाकिस्तान समर्थक देशद्रोहियों से नहीं मांगूंगा वोट - Giriraj Singh will not seek votes from pro Pakistan traitors
Giriraj Singh's statement regarding pro Pakistan votes: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मंगलवार को एक बार फिर कहा कि वे खुलेतौर पर कह रहे हैं कि वे बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में पाकिस्तान समर्थक (pro Pakistan) देशद्रोहियों से वोट नहीं मांगेंगे। गिरिराज सिंह भाजपा उम्मीदवार के तौर पर एक बार फिर से बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

 
पाकिस्तान समर्थक राष्ट्र-विरोधियों से वोट नहीं मांगेंगे : 2 दिन पहले ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की बिहार इकाई ने निर्वाचन आयोग से घृणा भाषण को लेकर गिरिराज सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। केंद्रीय मंत्री ने 19 अप्रैल को बेगूसराय में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर कहा था कि वे पाकिस्तान समर्थक राष्ट्र-विरोधियों और जिन्हें राष्ट्रवाद से समस्या है, उनसे वोट नहीं मांगेंगे।
 
जब पत्रकारों ने आयोग से शिकायत के संबंध में सिंह से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि मैं इसे एक बार फिर दोहरा रहा हूं कि मैं अपने चुनाव अभियान के दौरान पाकिस्तान समर्थक राष्ट्र-विरोधियों और उन लोगों से अपने लिए वोट नहीं मांगूंगा जिन्हें राष्ट्रवाद से समस्या है।

 
सिंह ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा : सिंह ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। भाजपा नेता ने कहा कि अगर भाकपा को ऐसे लोगों के वोटों की जरूरत है तो पार्टी को खुलेतौर पर इसकी घोषणा करनी चाहिए। भाकपा ने बेगूसराय लोकसभा सीट से अवधेश राय को मैदान में उतारा है, जहां 13 मई को मतदान होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
डिंपल यादव बोलीं, केंद्र में सरकार बदलने पर बदल जाएगी UP की भी सरकार