लालू पुत्र तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में
अपनी विचित्र हरकतों के लिए सुर्खियों में रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के पुत्र तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के छात्र संगठन के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया।
तेजप्रताप ने ट्वीट कर बताया कि छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने आगे लिखा कि नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितने पानी में है, सबकी खबर है मुझे।
मोहित नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि तेजू भैया आपके अपमान का बदला लिया जाएगा। तेज प्रताप यादव जी ज़िंदाबाद। एक अन्य ने लिखा सर राष्ट्रीय जनता दल का अध्यक्ष और बिहार की तरफ के महागठबंधन का प्रधानमंत्री उम्मीदवार आपको होना चाहिए, न कि तेजस्वी को। आप उससे उम्र में भी बड़े हैं और शिक्षा में भी। वो 9वीं फेल है और आप बारहवीं। आपका हक बनता है। आप संघर्ष करो। हम आपके साथ हैं।
सूरज कुमार ने लिखा- आपको बड़ा भाई होने की हैसियत से पार्टी अध्यक्ष होना चाहिए था, लेकिन आप तो गौ ठहरे, जो मिला वही स्वीकार कर लेते हैं। एक व्यक्ति ने लिखा कि अलग पार्टी बनाना चाहिए, लालटेन Symbol के लिए केस करें। RJD पर पहला हक तेज प्रताप का है, Tejsavi को निष्कासित किया जाए।
इमरान अहमद ने लिखा कि ये तो होना ही था, तेजस्वी की मनमानी सारी पार्टी को बरबाद कर देगी। हिमांशु नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि तेजू भाई आप संघर्ष करो, पूरा युवा आपके साथ है। गौरव पांडे नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि बहुत गलत हो रहा है आपके साथ। आपके अधिकारों का हनन कर रहे हैं ये लोग। आप आदमी सच्चे हैं।