शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Smriti Irani Lok Sabha Elections 2019
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (23:50 IST)

4.71 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं स्मृति ईरानी

4.71 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं स्मृति ईरानी - Smriti Irani Lok Sabha Elections 2019
अमेठी (उप्र)। अमेठी से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने अपने चुनावी हलफनामे में 4.71 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है।
 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाली ईरानी के हलफनामे के अनुसार स्‍मृति के पास 1.75 करोड़ की चल संपत्ति और 2.96 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। इसमें 1.45 करोड़ रुपए मूल्य की कृषि योग्य भूमि और 1.50 करोड़ की आवासीय इमारत शामिल है।
 
हलफनामे के अनुसार 31 मार्च तक स्‍मृति के पास 6 लाख 24 हजार रुपए नकद और बैंक खाते में 89 लाख से ज्यादा की रकम जमा है।
 
उनके पास राष्ट्रीय बचत योजना और डाक विभाग की योजना में 18 लाख रुपयों से ज्यादा की रकम जमा है जबकि 1.05 लाख रुपए के अन्य निवेश हैं। अमेठी से भाजपा के टिकट पर खड़ी स्मृति के पास 13.14 लाख रुपए मूल्य की गाड़ियां और 21 लाख रुपए मूल्य के गहने भी हैं। उनके खिलाफ कोई एफआईआर लंबित नहीं है और न ही उन पर कोई कर्ज है।
 
हलफनामे के अनुसार ईरानी ने 1991 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की, 1993 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से 1994 में 3 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया, लेकिन उन्होंने यह पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया। स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी के पास 1. 69 करोड़ रुपये की चल और 2.97 करोड़ की अचल संपत्ति है।