शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Prime Minister Narendra Modi in Aligarh
Written By
Last Modified: रविवार, 14 अप्रैल 2019 (19:54 IST)

पीएम मोदी की सभा में घुसे कुत्ते ने मचाई खलबली, स्पार्किंग से लगी आग

Prime Minister Narendra Modi
अलीगढ़। उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी चूक का मामला सामना आया जब उनकी जनसभा में घुसा एक कुत्ता तार से टकरा गया और स्पार्किंग से आग लग गई।
 
नुमाइश मैदान में आयोजित मोदी की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। प्रधानमंत्री जब तक माइक तक पहुचते कि एक कुत्ता मंच के नीचे फैले तारों से जा टकराया और स्पार्किग होने से तारों में आग लग गई।
 
मंच के नीचे से धुआं बाहर आने पर सुरक्षा एजेंसी और पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिस के जवानों ने तकनीकी कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया और एक अनहोनी को  टाल दिया। इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में बडी चूक माना जा रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फर्जीवाड़े मामले में माखनलाल चतुर्वेदी विवि के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला पर FIR दर्ज