आचार संहिता लगने के बाद सुमित्रा महाजन ने लौटाए सुरक्षाकर्मी और गाड़ियां, कमलनाथ को लिखा पत्र
इंदौर। लोकसभा अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वालीं सुमित्रा महाजन ने प्रोटोकॉल के तहत प्राप्त सुरक्षा और गाड़ियों का त्याग करने के संदर्भ में शनिवार को मुख्यमंत्री कलमनाथ को एक पत्र लिखकर सूचित किया है।
महाजन ने कमलनाथ को शनिवार को लिखे पत्र में बताया कि उन्हें बतौर लोकसभा अध्यक्ष गैर राजनीतिक कार्यक्रमों में जाने के लिए शासन द्वारा प्रोटोकॉल के तहत वाहन और सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई थी जिसका उपयोग महाजन ने बीते 10 मार्च को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श अचार संहिता लगने के पश्चात करना बंद कर दिया था।
महाजन ने बताया कि भले ही लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है और न ही उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है किंतु इंदौर जैसे शांत शहर में उन्हें सुरक्षा और गाड़ियों की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सूचना करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है। (वार्ता)