मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket World Cup 2019
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 मार्च 2019 (22:37 IST)

न्यूजीलैंड में हुए हमले के बाद विश्व कप को लेकर सुरक्षा चिंताएं बढ़ीं

Cricket World Cup 2019। न्यूजीलैंड में हुए हमले के बाद विश्व कप को लेकर सुरक्षा चिंताएं बढ़ीं - Cricket World Cup 2019
लंदन। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में 2 मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले के बाद क्रिकेट जगत जहां सकते में आ गया है वहीं 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को एक पत्र लिखकर अपील की थी कि उसे उन देशों से संबंध तोड़ लेने चाहिए, जहां से आतंकवादी निकलकर आते हैं।
 
आईसीसी ने भारत के इस पत्र को पूरी तरह खारिज कर दिया था और कहा था कि वह ऐसा नहीं कर सकता है। पुलवामा हमले के बाद भारत में कई जगह से आवाजें उठ रही हैं कि टीम इंडिया को विश्व कप में पाकिस्तान के साथ अपना मैच नहीं खेलना चाहिए। हालांकि क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का कहना है कि भारत को विश्व कप मैच न खेलकर 2 अंक नहीं गंवाने चाहिए।
 
आईसीसी ने जब भारत की चिंता को खारिज किया था तब उसके नजरिए में सिर्फ भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच था लेकिन न्यूजीलैंड में हुए हमले ने न केवल आईसीसी बल्कि विश्व कप के मेजबान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की नींद उड़ा दी होगी।
 
न्यूजीलैंड में आमतौर पर कभी इस तरह के हमले के बारे में नहीं सुना गया है लेकिन इंग्लैंड में आतंकी हमले होते रहे हैं। यह घटना आईसीसी और ईसीबी को विश्व कप की सुरक्षा पहले से अधिक चाक-चौबंद करने के लिए मजबूर करेगी। आईसीसी ने भारत के पत्र को उतनी गंभीरता से नहीं लिया है जितना उसे लेना चाहिए था। आईसीसी के सामने अब विश्व कप की सुरक्षा और भी सर्वोपरि हो जाएगी।
 
न्यूजीलैंड में 2 मस्जिदों में हुई फायरिंग में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम बाल-बाल बच गई और उसने अपना न्यूजीलैंड दौरा रद्द कर दिया है। बांग्लादेशी टीम अब जल्द ही स्वदेश लौटेगी। 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता शशि थरूर के चाचा और चाची ने कहा, वे भगवा पार्टी के समर्थक