बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Loksabha election : Gujrat BJP gives ticket to 14 MP
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , रविवार, 24 मार्च 2019 (09:02 IST)

गुजरात में भाजपा ने 14 सांसदों पर दिखाया भरोसा, केवल इनका टिकट काटा

Loksabha election
अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को गुजरात के लिए अपने 15 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सूची के अनुसार पार्टी ने अपने मौजूदा 14 सांसदों पर फिर दांव लगाया है जबकि सुरेंद्रनगर सीट से सांसद देवजी फतेहपारा का टिकट काट दिया गया है।
 
पार्टी ने इससे पहले अपने प्रमुख अमित शाह की गांधीनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवारी की घोषणा की थी। इस सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता एल. के. आडवाणी कई बार सांसद रहे हैं।
 
गुजरात में अब तक पार्टी के कुल 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। राज्य में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं और सभी सीटों पर भाजपा के सांसद हैं।
 
पार्टी प्रवक्ता प्रशांत वाला ने बताया कि सुरेंद्रनगर से सांसद देवजी फतेहपारा को टिकट नहीं दिया गया है और उनकी जगह इस सीट से महेंद्र मुंजपारा को चुनाव मैदान में उतारा गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
स्मृति ईरानी का राहुल पर बड़ा हमला, अमेठी ने भगाया, जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया