• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. bjp announces 48 more candidates for ls polls union minister narendra singh tomar to contest from mps morena seat
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : शनिवार, 23 मार्च 2019 (22:04 IST)

लोकसभा चुनाव 2019 : मध्यप्रदेश में BJP ने 5 सांसदों के टिकट काटे, 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

BJP : लोकसभा चुनाव 2019 : मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 5 सांसदों के टिकट काटे, 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान - bjp announces 48 more candidates for ls polls union minister narendra singh tomar to contest from mps morena seat
भोपाल। बीजेपी ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में पार्टी ने 5 वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिए हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को ग्वालियर की जगह मुरैना से टिकट दिया गया है।
 
मुरैना से वर्तमान में सांसद अनूप मिश्रा का टिकट पार्टी ने काट दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने बैतूल सांसद ज्योति धुर्वे, उज्जैन सांसद चिंतामण मालवीय, भिंड सांसद भागीरथ प्रसाद, शहडोल सांसद ज्ञान सिंह का टिकट काट दिया है। पार्टी ने 29 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
 
पार्टी के नए उम्मीदवार : मुरैना- नरेन्द्र सिंह तोमर (वर्तमान सांसद अनूप मिश्रा का टिकट कटा)। भिंड- संध्या राय (वर्तमान सांसद भागीरथ प्रसाद का टिकट कटा)। उज्जैन- अनिल फिरौजिया (वर्तमान सांसद चिंतामण मालवीय का टिकट कटा)। बैतूल- दुर्गादास उइके (वर्तमान सांसद ज्योति धुर्वे का टिकट कटा)। शहडोल- हिमाद्रि सिंह (वर्तमान सांसद ज्ञान सिंह का टिकट कटा)।
 
इन सांसदों पर फिर दांव:दमोह- प्रहलाद पटेल। सतना- गणेश सिंह। खंडवा- नंदकुमार सिंह चौहान। मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते। टीकमगढ़- वीरेन्द्र खटीक। सीधी- रीति पाठक। जबलपुर- राकेश सिंह। मंदसौर से सुधीर गुप्ता। होशंगाबाद- राव उदय प्रताप। रीवा- जनार्दन मिश्रा।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान दिवस कार्यक्रम में स्कूली इमारत की छत ढहने से 6 बच्चों सहित 7 की मौत