• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Election Commission notice to Kiran Kher
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 मई 2019 (16:08 IST)

किरण खेर के टि्वटर अकाउंट से शेयर हुआ यह वीडियो, चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा

किरण खेर के टि्वटर अकाउंट से शेयर हुआ यह वीडियो, चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा - Election Commission notice to Kiran Kher
चंडीगढ़। निर्वाचन आयोग ने चंडीगढ़ से भाजपा की प्रत्याशी किरण खेर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह नोटिस उनके टि्वटर पर एक वीडियो साझा करने के बाद आया है जिसमें बच्चे उनके लिए प्रचार करते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने अभिनेत्री से नेता बनीं खेर को 24 घंटों के भीतर जवाब देने को कहा है। 
 
तीन मई को जारी नोटिस में कहा गया, 'आपने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें दिख रहा है कि आपके पक्ष में ‘किरण खेर के लिए वोट करें’ और ‘अब की बार मोदी सरकार’ के नारों के जरिए चुनाव प्रचार करने के लिए बच्चों का इस्तेमाल किया गया है।'
 
नोटिस में इस बात का उल्लेख है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जनवरी 2017 में चुनाव आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया था कि चुनाव अधिकारियों या राजनीतिक दलों की तरफ से बच्चों को चुनाव संबंधित किसी भी गतिविधि में किसी भी रूप में शामिल नहीं किया जाए।
 
नोटिस के मुताबिक इसके बाद चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि सभी राजनीतिक पार्टियों एवं चुनाव अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों को चुनाव संबंधित किसी भी कार्य में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। 
 
खेर चंडीगढ़ लोकसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ रही हैं और उन्हें चार बार के सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी पवन कुमार बंसल तथा आप के हरमोहन धवन के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा गया है। चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में यानि 19 मई को मतदान होंगे। 
ये भी पढ़ें
7 मई को भारत में लांच होगा नोकिया का धमाकेदार स्मार्टफोन 4.2, ये हैं खास फीचर्स