मुश्किल में राहुल गांधी, आपत्तिजनक भाषण के लिए मिला चुनाव आयोग का नोटिस
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के शहडोल में आपत्तिजनक भाषण के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बुधवार को नोटिस भेजा।
आयोग ने गांधी को 48 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए कहा है। आयोग ने 23 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस भाषण के सिलसिले में नोटिस जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी ने आदिवासियों के लिए एक नया कानून बनाया है जिसके तहत उन्हें गोली मारी जा सकती है।
चुनाव आयोग को 27 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसकी शिकायत मिली थी जिसके बाद आयोग ने मध्यप्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को रिपोर्ट देने को कहा और रिपोर्ट मिलने पर राहुल को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी करते हुए दो दिन में जवाब देने के लिए कहा है। (वार्ता)