लोकसभा चुनाव : करोड़ों का नशीला पदार्थ और नकदी जब्त
नई दिल्ली। चुनावों में धन-बल और कालेधन का बोलबाला सामान्य है, लेकिन इस बार चुनाव आयोग की पैनी नजर के कारण लोकसभा चुनाव के दौरान अब तक करीब 3300 करोड़ रुपए की नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं।
आयोग के अनुसार 30 अप्रैल तक 787.18 करोड़ रुपए की नकदी पकड़ी गई है। इस बार मादक पदार्थों का बोलबाला रहा है।
अब तक 1250.50 करोड़ रुपए कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। अकेले पंजाब में 187.33 करोड़ रुपए मूल्य का 7458 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़ा गया है। कुल 63460.939 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़े गए हैं।
इसके अलावा 972.378 करोड़ रुपए कीमत का सोना-चांदी और अन्य कीमती सामान जब्त किए गए हैं। कुल 249.82 करोड़ रुपए की शराब और मुफ्त में बांटने के लिए रखी गई 53.328 करोड़ रुपए की सामग्री पकड़ी गई है।