सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. BJP starts jyoti sanklp abhiyaan for Lok Sabha Elections 2019
Written By विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (22:53 IST)

मिशन मोदी अगेन के लिए बीजेपी का कमल ज्योति संकल्प अभियान शुरू

मिशन मोदी अगेन के लिए बीजेपी का कमल ज्योति संकल्प अभियान शुरू - BJP starts jyoti sanklp abhiyaan for Lok Sabha Elections 2019
भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए बीजेपी ने मंगलवार से ‘कमल ज्योति संकल्प अभियान’का शुभारंभ किया।
 
पार्टी के प्रदेश कार्यालय दीनदयाल परिसर में प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह, लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक कार्यक्रम में अभियान का शुभारंभ किया।
 
इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने कमल दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्ताओं से मिशन मोदी अगेन में जुट जाने का आव्हान किया।
कमल ज्योति संकल्प अभियान के तहत प्रदेश के प्रत्येक बूथ केंद्र पर जनप्रतिनिधि एवं बूथ कार्यकर्ता, समर्थक और भाजपा सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने घरों में कमल दीप प्रज्ववलित कर अभियान में सहभागिता की।
 
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने अभियान की शुरुआत करते हुए की कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं में से किसी ना किसी तरह का लाभ मिला है और इन लाभार्थियों और पार्टी समर्थकों से संपर्क अभियान की शुरुआत आज से हुई है।
 
कमल ज्योति संकल्प अभियान के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता मिशन मोदी अगेन के लिए जुटेंगे। इस मौके पर राकेश सिंह ने कहा कि देश के जवानों ने जिस तरह पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, उससे देशभर में उत्साह का माहौल है, इसलिए आज पार्टी के लिए दोगुनी खुशी का माहौल है।
 
उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि देश को भारत की सेना पर पूरा विश्वास है और सेना को खुली छूट दी गई है और सेना ने यह कर दिखाया कि दुनिया की शक्तिशाली सेनाओं में भारतीय सेना अपना अलग स्थान रखती है।
ये भी पढ़ें
Surgical Strike 2 : भारतीय वायुसेना के हमले से खुदा भी खुश हुआ...