सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Members of Britain's richest Hinduja family jailed
Written By DW
Last Modified: रविवार, 23 जून 2024 (18:18 IST)

ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा परिवार के सदस्यों को जेल

ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा परिवार के सदस्यों को जेल - Members of Britain's richest Hinduja family jailed
Hinduja family members jailed : ब्रिटेन के सबसे अमीर परिवार के सदस्यों को कर्मचारियों को भारत से ले जाकर अपने जिनेवा के बंगले में उनका शोषण करने का दोषी पाया गया है। स्विट्जरलैंड की अदालत ने उन्हें सजा सुनाई है।
 
बड़े बिजनेस घराने हिंदुजा परिवार के 4 सदस्यों को अपने कर्मचारियों के शोषण का दोषी पाया गया। यह परिवार अपने जिनेवा, स्विट्जरलैंड वाले आलीशान बंगले में काम कर रहे कर्मचारियों को पर्याप्त वेतन नहीं देता था। साथ ही इन पर उनके शोषण के भी आरोप हैं। इन कर्मचारियों को काम करने के लिए भारत से जिनेवा लाया गया था।
 
मुकदमे के दौरान 78 साल के प्रकाश हिंदुजा और 75 साल के कमल हिंदुजा कोर्ट में पेश नहीं हुए। दोनों को ही दोषी पाया गया है और साढ़े चार साल के कैद की सजा सुनाई गई है। वहीं अजय हिंदुजा और उनकी पत्नी नम्रता को 4 साल जेल की सजा सुनाई गई है। ये दोनों भी कोर्ट में मौजूद नहीं थे। इन चारों के अलावा हिंदुजा परिवार के बिजनेस मैनेजर नजीब जियाजी को भी डेढ़ साल की निलंबित सजा सुनाई गई है।
 
फैसले के खिलाफ ऊंची अदालत जाएगा हिंदुजा परिवार
हिंदुजा परिवार के वकील ने कोर्ट को बताया कि कमल हिंदुजा फिलहाल यूरोपीय देश मोनाको के एक अस्पताल में भर्ती हैं और परिवार के तीनों अन्य सदस्य उनकी देखरेख कर रहे हैं। इस मामले में वादी पक्ष चाहता था कि हिंदुजा परिवार के दोषी पाए गए बेटे अजय हिंदुजा और उनकी पत्नी नम्रता हिंदुजा को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। हालांकि जज ने इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया।
 
हिंदुजा परिवार के सदस्यों को इस मामले में जुड़े मानव तस्करी के आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। इन फैसलों पर हिंदुजा परिवार ने अपनी नाखुशी जाहिर की है और ऊपरी न्यायालय में फैसले के खिलाफ अपील दायर करने की बात कही है।
 
कई कंपनियों का मालिक है हिंदुजा परिवार
यह मामला उन तीन कर्मचारियों ने दायर किया था, जिन्हें हिंदुजा परिवार अपने बंगले में काम करने के लिए भारत से स्विट्जरलैंड ले गया था। उनका कहना है कि उन्हें दिन में 18 घंटे काम के लिए मात्र 7 पाउंड दिए जाते थे, जो स्विट्जरलैंड के कानून के मुताबिक तय रकम के दसवें हिस्से से भी कम है। साथ ही परिवार ने उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए थे।
 
इन कर्मचारियों का यह आरोप भी है कि उन्हें बड़ी मुश्किल से ही बंगले से बाहर जाने की अनुमति मिलती थी। मुकदमे के दौरान वकीलों की ओर से यह आरोप भी लगाया गया था कि हिंदुजा परिवार अपने कुत्तों पर अपने कर्मचारियों से ज्यादा खर्च करता था। हालांकि बचाव पक्ष ने दावा किया है कि कर्मचारी जब चाहें बंगले से बाहर जाने के लिए आजाद थे।
 
हिंदुजा परिवार 37 अरब पाउंड यानी 3,900 अरब रुपए से ज्यादा की संपत्ति के साथ ब्रिटेन का सबसे अमीर परिवार है। हिंदुजा ग्रुप एक मल्टीनेशनल ग्रुप है, जिसके पास तेल, गैस, आईटी और बैंकिंग से जुड़ी कई कंपनियां हैं। यह परिवार लंदन के राफेल्स होटल का भी मालिक है।
- एडी/एनआर (एपी,एएफपी)
ये भी पढ़ें
जर्मनी के इन कबूतरों के सिर पर लटकी मौत की तलवार