सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. चीन ने विरोध प्रदर्शनों के बावजूद कैरी लाम पर भरोसा जताया
Written By DW
Last Updated : गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (08:43 IST)

चीन ने विरोध प्रदर्शनों के बावजूद कैरी लाम पर भरोसा जताया

China relies on Carrie Lam | चीन ने विरोध प्रदर्शनों के बावजूद कैरी लाम पर भरोसा जताया
कई महीनों से चले आ रहे विरोध प्रदर्शनों के बावजूद हांगकांग की नेता कैरी लाम के प्रति चीन का भरोसा कमजोर नहीं हुआ है। स्थानीय निकायों के चुनावों में हार और हांगकांग की मंदी भी इस पर असर नहीं डाल सकी है।
 
हांगकांग की प्रशासक कैरी लाम आधिकारिक सालाना दौरे पर चीन गई हैं। सोमवार को उनकी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात हुई। शी जिनपिंग ने भी उन्हें अपना पूरा समर्थन देने की बात कही है। चीनी राष्ट्रपति ने भी कैरी लाम की भूमिका की तारीफ की है और कहा है कि उन्होंने मुश्किल समय में हिम्मत और सूझबूझ से काम लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस की भूमिका का समर्थन करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था उनकी जिम्मेदारी है। इससे पहले कैरी लाम ने चीन के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। चीन के प्रधानमंत्री ली केचियांग ने साफ किया है कि कैरी लाम को चीन का 'अटल समर्थन' हासिल है।
करीब 6 महीने से चले आ रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण हांगकांग की स्थिति खराब है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई बार हिंसक झड़पें हुई हैं। स्थानीय परिवहन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इसी महीने की शुरुआत में लोकतंत्र समर्थकों ने एक बड़ी रैली भी की। विरोध प्रदर्शन करने वाले कैरी लाम से पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं।
 
प्रधानमंत्री ली केचियांग ने कहा है कि हांगकांग में लंबे समय की समृद्धि और स्थिरता के लिए' चीन कैरी लाम की सरकार को 'दृढ़ समर्थन' देगा। बीजिंग में हांगकांग में कैरी लाम के साथ एक मुलाकात के दौरान ली केचियांग ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से आपकी और विशेष आर्थिक क्षेत्र की सरकार की कोशिशों को जान रही है।
 
प्रधानमंत्री का कहना है कि कैरी लाम की सरकार ने अभूतपूर्व कठिन और जटिल परिस्थिति में 'सामाजिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कैरी लाम से यह भी कहा 'हांगकांग के आर्थिक और सामाजिक विकास में बाधा डालने वाले विवादों और समस्याओं का अध्ययन बढ़ाएं'।
 
हांगकांग अर्द्धस्वायत्त शहर है और 'वन कंट्री टू सिस्टम्स' के सिद्धांत पर यहां का प्रशासन चलता है। यही वजह है कि हांगकांग के लोगों को चीन की मुख्य भूमि में रहने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा अधिकार हासिल हैं। हालांकि हांगकांग में प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि उनके अधिकार सीमित किए जा रहे हैं। बीते महीनों में यहां भारी विरोध प्रदर्शन हुए हैं और इनकी वजह से शहर की हालत बिगड़ गई है। इसका नुकसान शहर की अर्थव्यवस्था को भी उठाना पड़ा है।
 
पिछले महीने स्थानीय निकायों के चुनाव में सत्ताधारी दल को भारी नुकसान उठाना पड़ा, हालांकि चुनाव में हार देखने के बाद भी कैरी लाम के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है और लोकतंत्र समर्थकों की नाराजगी इससे और बढ़ी है।
 
हांगकांग में विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग कैरी लाम को पसंद नहीं करते और उन्हें पद से हटाना चाहते हैं, हालांकि कैरी लाम को चीन का पूरा समर्थन हासिल है और इस दौरे से उस पर मुहर लग गई है। चीन के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने न सिर्फ कैरी लाम की तारीफ की है बल्कि उन्हें पूरा समर्थन देने का भरोसा भी दिया है।
 
एक हफ्ते पहले करीब 8 लाख लोगों ने शहर की सड़कों पर शांतिपूर्ण मार्च निकाला और सरकार के सामने 5मांगें रखीं। उमें पुलिस की स्वतंत्र जांच, गिरफ्तार लोगों को माफी और पूरी तरह से निष्पक्ष चुनाव शामिल है।
 
एनआर/ओएसजे (एएफपी)
ये भी पढ़ें
परेशानी की दोहरी मार झेल रहे हैं एएमयू के विदेशी छात्र