रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US reaches near deal with China to end trade war
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 (11:49 IST)

समझौते के करीब पहुंचे अमेरिका और चीन, 17 माह से चल रहा है Trade War

समझौते के करीब पहुंचे अमेरिका और चीन, 17 माह से चल रहा है Trade War - US reaches near deal with China to end trade war
वाशिंगटन। अमेरिका और चीन 17 महीने से जारी व्यापार युद्ध को और आगे नहीं खींचने पर सहमत हो गये हैं। दोनों पक्ष व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के बेहद करीब हैं। यह समझौता आर्थिक सुस्ती की दौर से गुजर रही वैश्विक अर्थव्यवस्था को बड़ी राहत दे सकता है। 
 
अमेरिका के उद्योग संगठन यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख (अंतरराष्ट्रीय मामले) मायरन ब्रिलियेंट ने कहा कि हम समझौते के बेहद करीब हैं। ब्रिलियेंट को दोनों पक्षों ने वार्ता में हुई प्रगति से अवगत कराया है।
 
उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार चीन के 160 अरब डॉलर के सामानों पर रविवार से लगने जा रहे शुल्क को टालने पर सहमत हो गयी है। ट्रंप सरकार इसके साथ ही मौजूदा शुल्कों को कम करने पर भी सहमत हुई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मौजूदा शुल्कों में कितनी कटौती की जाएगी।
 
इसके बदले चीन अमेरिका के कृषि उत्पादों की खरीद बढ़ाएगा, अमेरिका की कंपनियों को चीन के बाजार की बेहतर पहुंच उपलब्ध कराएगा तथा बौद्धिक संपदा अधिकारों की सुरक्षा को मजबूत बनाएगा। समझौते को राष्ट्रपति ट्रंप की अंतिम मंजूरी मिलनी शेष है।
 
हालांकि ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'चीन के साथ व्यापार समझौते के बेहद करीब। वे समझौता करना चाहते हैं, अत: हम भी चाहते हैं।'
 
चीन के वाणिज्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता गाओ फेंग ने भी कहा कि दोनों पक्षों के आर्थिक व व्यापारिक दल करीबी संवाद बनाये रखने पर सहमत हुए हैं।
ये भी पढ़ें
भारत यात्रा रद्द कर सकते हैं जापानी पीएम शिंजो आबे, गुवाहाटी में होनी है पीएम मोदी से मुलाकात