Trade War का असर, 27 साल में सबसे धीमी रही चीन की आर्थिक विकास दर
बीजिंग। अमेरिका के साथ बढ़ते व्यापार तनाव के बीच चीन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इस वर्ष की तीन तिमाहियों के दौरान पिछले 27 वर्षों में सबसे धीमी वृद्धि रही। वर्ष 2019 के तीन तिमाहियों में चीन के जीडीपी में 6.2 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने अमेरिका के साथ चीन के बढ़ते व्यापारिक विवाद के बीच जारी एक रिपोर्ट में कहा कि देश के आर्थिक विकास में कमी आई है और तीसरी तिमाही में जीडीपी में 6.0 प्रतिशत की दर से बढ़ोत्तरी हुई है।
सांख्यिकी ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'प्रारंभिक गणना के अनुसार चीन की सकल घरेलू उत्पाद में पहली तीन तिमाहियों में सालाना आधार पर 69.779 ट्रिलियन युआन (करीब 9.8 ट्रिलियन डॉलर) की वृद्धि हुई यानि साल दर साल 6.2 प्रतिशत की वृद्ध है।'
रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी तिमाही में 6 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि हुई है, जो विश्लेषकों के पूर्वानुमान से कम है। विश्लेषकों ने इस दौरान जीडीपी में 6.1 प्रतिशत तक की वृद्धि की उम्मीद जताई थी। गौरतलब है कि चीन ने 2019 में जीडीपी में वृद्धि का लक्ष्य 6 से 6.5 प्रतिशत रखा है।