गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump signs on Hongkong bill, China gets angry
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (10:33 IST)

ट्रंप ने किए हांगकांग विधेयक पर हस्ताक्षर, चीन ने दी धमकी

ट्रंप ने किए हांगकांग विधेयक पर हस्ताक्षर, चीन ने दी धमकी - Trump signs on Hongkong bill, China gets angry
बीजिंग। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हांगकांग में लोकतंत्र की मांग के लिए चल रहे प्रदर्शनों का समर्थन करने संबंधी एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इससे चीन बेहद खफा है और उसने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी है।
 
चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसकी प्रकृति अत्यंत घृणित है, और इसके इरादे बेहद भयावह। हालांकि बयान में यह नहीं कहा गया है कि बीजिंग किस प्रकार के कदम उठा सकता है।
 
इस विधेयक के तहत हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों के मानवाधिकारों का हनन करने वाले अधिकारियों पर पाबंदियां लगाने का प्रस्ताव है। अमेरिकी संसद के दोनों सदनों प्रतिनिधिसभा और सीनेट से यह विधेयक पारित हो चुका है। प्रतिनिधिसभा में इस विधेयक के समर्थन में 417 वोट पड़े और विरोध में सिर्फ एक। वहीं सीनेट में यह विधेयक सर्वसम्मति से पारित हुआ।
 
ट्रंप ने एक बयान में कहा, 'मैं चीन के राष्ट्रपति शी और हांगकांग की जनता का सम्मान करता हूं और मैं इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर रहा हूं। जबकि इस सप्ताह के शुरुआत में ट्रंप ने संकेत दिए थे कि वह इस विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।'
ये भी पढ़ें
प्रज्ञा ठाकुर को महंगा पड़ा बयान, रक्षा मंत्रालय की कमेटी से हटाया