गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuvraj Singh mother throws him out of the house for purchasing vegetables from market
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (21:38 IST)

गलत सब्जी लाने पर युवराज सिंह की मां ने उन्हें घर से निकाला (Video)

गलत सब्जी लाने पर युवराज सिंह की मां ने उन्हें घर से निकाला (Video) - Yuvraj Singh mother throws him out of the house for purchasing vegetables from market
मुबंई: भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम में एक मजाकिया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी मां गलत सब्जी लाने के लिये उन्हे घर से बाहर निकाल रही है।इस फनी वीडियो को अब तक 20 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं जबकि उनके प्रशंसक लाखों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
 
क्रिकेट के मैदान पर जलवे बिखरने वाले युवराज सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं और इसी कड़ी में उन्होने इंस्टाग्राम में उन्होने अपने भाई जोरावर के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दोनो की मां शबनम दोनो के कालर पकड़ कर घर से बाहर निकाल रही है। युवराज ने कैप्शन में लिखा “ बताओ हमने कुछ गलत किया क्या।”
वीडियो में दर्शाया गया है कि मां शबनम युवराज और जोरावर को इसलिये धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया क्योंकि उन्हें सब्ज़ी लेने भेजा गया था और वे ‘धनिया के बजाय पुदीना ले आए।
 
गौरतलब है कि क्रिकेट की दुनिया में युवराज सिंह की पहचान आज भी धाकड़ आलराउंडर के तौर पर होती है। साल 2007 के टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छह गेंदों पर छह छक्के आज भी प्रशंसकों के जहन में जिंदा है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
कबाड़ी का काम करने वाले की बेटी ने बनाई भारतीय तीरंदाजी टीम में जगह