शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Facebook and Instagram will also charge for Blue Tick subscription
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (19:16 IST)

Meta का बड़ा ऐलान, फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक के लिए वसूलेंगे चार्ज, चुकाने होंगे इतने रुपए

Meta का बड़ा ऐलान, फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक के लिए वसूलेंगे चार्ज, चुकाने होंगे इतने रुपए - Facebook and Instagram will also charge for Blue Tick subscription
ट्विटर के ट्विटर ब्लू प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बाद अब मेटा ने भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पेड ब्लू वैरिफिकेशन सर्विस को इंट्रोड्यूज किया है। यह वैरिफिकेशन टिक 1,000 रुपए में उपलब्ध है। यूजर्स गवर्नमेंट आईडी की मदद से अपना अकाउंट वैरीफाई कर एक ब्लू बैज प्राप्त कर सकेंगे। मेटा के चीफ एक्जीक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग ने पिछले रविवार को इस सर्विस की घोषणा कर बताया कि यह सर्विस पहले ऑस्ट्रेलिया और बाद में न्यूजीलैंड में रोलआउट होगी।
 
कंपनी ने बताया कि प्रतिमाह वेब पर सर्विस की कीमत 11.99 यूएस डॉलर्स और आईओएस और एंड्रॉइड के लिए यूएस डॉलर्स 14.99 लगेंगे। ऑस्ट्रेलिया में इस‍की कीमत 19.99 डॉलर्स (वेब), 24.99 डॉलर्स (आईओएस और एंड्रॉइड) रहेगी। मार्क ने कहा कि यह कदम सोशल मीडिया ऐप्स पर सिक्योरिटी और ऑथेंटिसिटी में सुधार लाने के लिए उठाया गया है।
 
इस सब्सक्रिप्शन के पैड यूजर्स को एक ब्लू बैज मिलेगा जिससे उनकी पोस्ट्स की विजिबिलिटी बढ़ेगी, प्रतिरूपण से बचाव और कस्टमर सर्विस के लिए आसानी से एक्सेस मिलेगा। इतना ही नहीं, सब्सक्राइबर्स को इंस्टाग्राम स्टोरीज के लिए एक्सक्लूसिव स्टीकर्स भी मिलेंगे।
 
खास बात यह है कि मेटा ने निर्देश दिए हैं कि इस सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए यूजर कम से कम 18 साल का होना चाहिए। मेटा की यह पेड सर्विस अभी तक व्यवसायों के लिए उपलब्ध नहीं है, परंतु कोई भी व्यक्ति यह पेड सर्विस ले सकता है। हा‍लांकि मार्क ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि यह पेड स‍ब्सक्रिप्शन सर्विस कब तक दूसरे देशों में लॉन्च होगी?
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
तुर्किए में रेस्क्यू ऑपरेशन में गए NDRF के जवानों से मिले PM मोदी, कहा- मानवता हमारे लिए सर्वोपरि