गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Waugh responded to Warne's comment on 'the most selfish cricketer', no quarrel
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 मई 2020 (13:15 IST)

वॉ ने वॉर्न की ‘सबसे स्वार्थी क्रिकेटर’ की टिप्पणी पर जवाब दिया, कोई झगड़ा नहीं

वॉ ने वॉर्न की ‘सबसे स्वार्थी क्रिकेटर’ की टिप्पणी पर जवाब दिया, कोई झगड़ा नहीं - Waugh responded to Warne's comment on 'the most selfish cricketer', no quarrel
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि शेन वॉर्न और उनके बीच कोई झगड़ा नहीं है क्योंकि वह इस महान स्पिनर द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों जैसे कि ‘सबसे स्वार्थी क्रिकेटर’ की परवाह नहीं करते। वॉ के सबसे ज्यादा ‘रन आउट’ के संदिग्ध रिकॉर्ड पर प्रतिक्रिया देते हुए वॉर्न ने ट्वीट किया, ‘वाह, एस वॉ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट (104 बार) के रिकॉर्ड में शामिल थे और उन्होंने अपने जोड़ीदारों को 73 बार रन आउट कराया - क्या यह सही है?’ 
 
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘जैसा कि मैंने यह हजार बार कहा है, फिर से कहता हूं - मैं एस वॉ से बिलकुल भी नफरत नहीं करता। आपकी सूचना के लिए बताऊं तो मैंने उन्हें हाल में अपनी सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई टीम में उन्हें शामिल किया था। मैं जितने भी खिलाड़ियों के साथ खेला हूं, उनमें स्टीव निश्चित रूप से सबसे स्वार्थी क्रिकेटरों में शमिल थे और यह आंकड़ा।’ 
 
जब वॉ से पूछा गया कि वॉर्न फिर उन्हें निशाना बना रहा है तो उन्होंने इसे विशेष महत्व नहीं दिया। विश्व कप विजेता कप्तान ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘लोग कहते रहते हैं कि यह झगड़ा है। लेकिन मेरे हिसाब से झगड़ा दो लोगों के बीच होता है। मैंने कभी भी इसकी परवाह नहीं की तो यह सिर्फ एक व्यक्ति की ही बात है।’ 
 
यह जगजाहिर है कि वॉर्न और वॉ के बीच रिश्ते इतने अच्छे नहीं थे। पहले वॉर्न ने अपनी आत्मकथा में कहा कि उनकी वॉ के प्रति सम्मान तब कम हो गया था जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1999 टेस्ट श्रृंखला में उन्हें टीम से बाहर कर दिया था जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-2 से पिछड़ रही थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गेंद पर लार नहीं लगाने के लिए अभ्यास की जरूरत : अश्विन