शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Warne criticized Australian superstition over 'Baggy Green'
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 मई 2020 (12:49 IST)

‘बैगी ग्रीन’ को लेकर ऑस्ट्रेलियाई अंधभक्ति की आलोचना की वॉर्न ने

‘बैगी ग्रीन’ को लेकर ऑस्ट्रेलियाई अंधभक्ति की आलोचना की वॉर्न ने - Warne criticized Australian superstition over 'Baggy Green'
मेलबर्न। अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने जंगलों में लगी आग के पीड़ितों के लिए धन जुटाने में मशहूर ‘बैगी ग्रीन कैप’ का सहारा लिया था लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कैप के प्रति अंधभक्ति अच्छी नहीं लगती। वॉर्न ने कहा कि उन्हें अपने देश की तरफ से खेलना पसंद है और यह मायने नहीं रखता कि उन्होंने बैगी ग्रीन पहनी है या कोई सामान्य टोप।

उन्होंने मेलबर्न के एक रेडियो स्टेशन से कहा, ‘मेरा शुरू से मानना रहा है कि आपको यह साबित करने के लिए बैगी ग्रीन कैप पहनने की जरूरत नहीं है कि आप ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलना कितना पसंद करते हो।’ वॉर्न ने कहा, ‘मुझे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिकेट खेलना पसंद है और इसके लिए मुझे इस कैप को पहनने की जरूरत नहीं है। मैंने केवल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिकेट खेलने का आनंद लिया है।’

इस लेग स्पिनर ने हाल में जंगलों की लगी आग के पीड़ितों के लिए अपनी बैगी ग्रीन को नीलाम किया था। वॉर्न ने कहा, ‘मेरा मानना है कि अगर मैं सफेद सामान्य टोप पहनूं या अपनी बैग्री ग्रीन कैप दोनों का मतलब एक ही है कि मैं केवल ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा था।’ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गजों ने अमेजॉन के एक वृत्तचित्र ‘द टेस्ट’ में बैगी ग्रीन कैप के महत्व को लेकर बात की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन हटने के बाद शीर्ष खिलाड़ियों का अभ्यास शुरू हो जाएगा : रीजीजू