मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli requested a rest from West Indies T20I series
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (22:48 IST)

कोहली ने मानी वॉन की सलाह, इंडीज टी-20 सीरीज से किया आराम का अनुरोध

कोहली ने मानी वॉन की सलाह, इंडीज टी-20 सीरीज से किया आराम का अनुरोध - Virat Kohli requested a rest from West Indies T20I series
नई दिल्ली: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से ‘विश्राम’ मांगा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई)  के सूत्रों ने इस जानकारी को साझा करते हुए बताया कि इस श्रृंखला के लिए 11 जुलाई को टीम की घोषणा हो सकती है। भारतीय टीम 11 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला का आखिरी टी20 मैच खेलेगी।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘‘कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और कप्तान रोहित शर्मा को एकदिवसीय श्रृंखला से आराम देना टीम प्रबंधन का फैसला था।’’

पांच मैचों की टी20 श्रृंखला 29 जुलाई से त्रिनिदाद के तरौबा में शुरू होगी और उसके बाद  एक और दो अगस्त को सेंट किट्स में मैच खेले जायेंगे।  श्रृंखला छह और सात अगस्त को फ्लोरिडा में लगातार दो मैचों के साथ संपन्न होगी।

सूत्र ने कहा, ‘‘टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला अन्य सभी खिलाड़ी खेल रहे होंगे। कोहली ने खुद विश्राम मांगा है।  उन्होंने सूचित किया है कि वह वेस्टइंडीज दौरे के बाद सभी श्रृंखलाओं के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’

समझा जाता है कि सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इस श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया जायेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘टी20 विश्व कप के लिए अश्विन टीम प्रबंधन की योजना का हिस्सा है और वह वेस्टइंडीज में टी 20 श्रृंखला खेलेंगे। हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर अभी खेलने के लिए फिट नहीं है और जब तक वह फिट होंगे तब काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर के लिए खेलेंगे।

वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारत को एशिया कप (27 अगस्त) में खेलना है जो टी 20 प्रारूप में खेला जायेगा। इन दोनों के बीच भारतीय टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर संक्षिप्त टी20 श्रृंखला में भाग लेना है।

चोटिल लोकेश राहुल अगर फिट हुए तो इस दौरे पर वह टीम की अगुवाई करेंगे। इस दौरे पर भी युवा खिलाड़ियों की टीम जायेगी।

वॉन ने कोहली से कहा, जाओ तीन महीने का विश्राम लो

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय स्टार विराट कोहली को तीन महीने का विश्राम लेने की सलाह दी जिसमें वह समुद्र तट पर जाकर बैठें और परिवार के साथ समय बितायें।

इंग्लैंड के खिलाफ कोविड-19 के कारण स्थगित हुए पांचवें टेस्ट में भी कोहली का बल्ले से खराब दौर जारी रहा। वह पिच पर अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। इंग्लैंड ने यह मैच जीतकर श्रृंखला 2-2 से बराबर की।

वॉन ने ‘क्रिकबज’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘विराट ने निश्चित रूप से आईपीएल के अंत में थोड़ा आराम किया था। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि उसे विश्राम की जरूरत है। ऐसा लगता है कि उसे क्रिकेट से तीन महीने दूर रहने की जरूरत है। उसे समुद्री तट पर जाकर बैठना और समय बिताना चाहिए। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसे जाकर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहिए क्योंकि 20 साल के करियर के लिये यह जरूरी है, जो उसका रहेगा क्योंकि वह इतना अच्छा खिलाड़ी है। ’’तीन महीने के ब्रेक का असर पड़ेगा? उन्होंने कहा, ‘‘हां, इससे मदद मिलेगी। ’’

उन्होंने हालांकि भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के कार्यक्रम की आलोचना की और कहा कि खिलाड़ियों के लिये कुछ दिन के अंदर सभी तीनों प्रारूपो में खेलना असंभव है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला का कार्यक्रम हास्यास्पद है। अगले कुछ वर्षों में हमें ऐसा और ज्यादा देखने को मिलेगा। खिलाड़ियों के लिये सभी तीनों प्रारूपों में एक साथ खेलना असंभव है। ’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या के पहले T20I अर्धशतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 198 रन