शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli banter with Johnny Bairstow boomranged and costed India the series
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 जुलाई 2022 (11:33 IST)

विराट कोहली ने बेरेस्टो को छेड़ा और पलट गया मैच, यह घटना रही टर्निंग प्वाइंट (Video)

विराट कोहली ने बेरेस्टो को छेड़ा और पलट गया मैच, यह घटना रही टर्निंग प्वाइंट (Video) - Virat Kohli banter with Johnny Bairstow boomranged and costed India the series
विराट कोहली की आक्रामकता काबिले तारीफ है लेकिन अब सवाल उठने लगे हैं कि कई बार इसका उलटा असर भी होता है। बेयरस्टॉ को उनके उकसाने का नतीजा सामने है।

मैच जब लगभग अपने आधे मुकाम पर खड़ा था तो विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में एक ऐसी हरकत की जिसका खामियाजा भारत को हार से भुगतना पड़ा।

खासकर यह हरकत विराट कोहली ने तब की जब भारत की पकड़ इंग्लैंड पर पूरी तरह मजबूत थी। शनिवार को इंग्लैंड भारत की पहली पारी में 416 रनों के जवाब में  83 रनों पर 5 विकेट गंवा चुका था।

अगले दिन जब इंग्लैंड जॉनी बेरेस्टो और बेन स्टोक्स के साथ मैदान पर उतरा तो बेरेस्टो बेहद ही धीमी पारी खेल रहे थे। जॉनी बेरेस्टो 79 गेंदो में सिर्फ 13 रन बना पाए थे।

स्लिप में खड़े विराट कोहली को पता नहीं क्या सूझी कि वह जॉनी बेरेसोट् से उलझ पड़े। वह लगातार कुछ ना कुछ बोले जा रहे थे।  इसके बाद जॉनी बेरेस्टो ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया उन्होंने ऑफ साइड में फील्डर के सिर के ऊपर से कई शॉट्स लगाए।
ऐसे में जो स्ट्राइक रेट 21 की थी वह बढ़कर 150 की हो गई। इसकी आलोचना खुद वीरेंद्र सहवाग ने भी की। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि कोहली बेमतलब में ही बेरेस्टो से उलझ पड़े।

हालांकि बेरेस्टो की शतकीय पारी का अंत कोहली के हाथों हुआ और कैच लेने के बाद उन्होंने फ्लाइंग किस भी दिया लेकिन तब तक इंग्लैंड भारत को एक बहुत बड़ी लीड से वंचित कर चुका था।
इस घटना के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खेलने का तरीका ही बदल गया। हालांकि बल्लेबाजी में भारत ने रविवार को 123 रनों पर 3 विकेट खोकर बढ़त को मजबूत किया।

लेकिन चौथे दिन यानि सोमवार को लगभग इतने ही रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए। 245 पर आउट हुई भारतीय टीम 378 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को दे पाई जो अब भी बहुत बड़ा था। लेकिन ऑलआउट होने के कारण इंग्लैंड को समय ज्यादा मिला।

सलामी बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को एक आधार तैयार करके दिया और पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। जिन बल्लेबाजों से इंग्लैंड को उम्मीद नहीं थी उन्होंने टीम के जीत के लिए 100 से ज्यादा रन कम कर दिए।

हालांकि टीम ने लगातार 3 विकेट गंवाए जिसमें ओली पोप का भी विकेट था।  चौथे दिन भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लेकर इंग्लैंड पर दबाव बनाने की कोशिश की थी लेकिन आखिरी दिन मंगलवार को इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अंगद के पांव की तरह क्रीज पर डटे रहकर जीत दर्ज की।

बुमराह को छोड़कर समूचा भारतीय आक्रमण इन दोनों के सामने बौना साबित हुआ। इंग्लैंड ने पांचवें दिन 119 रन का लक्ष्य 19 . 4 ओवर में हासिल कर लिया।

कप्तानी छोड़ने के बाद से शानदार बल्लेबाजी कर रहे रूट 142 रन बनाकर नाबाद रहे जो उनका 28वां शतक है। उन्होंने बेयरस्टॉ (नाबाद 114) के साथ 269 रन की अटूट साझेदारी की।
ये भी पढ़ें
हार का दोहरा झटका, भारत विश्व टेस्ट चैंपियशिप टेबल में पाकिस्तान से भी नीचे पहुंचा