रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli ICC
Written By
Last Modified: दुबई , शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (16:31 IST)

कोहली को टेस्ट चैम्पियनशिप गदा देगी आईसीसी

कोहली को टेस्ट चैम्पियनशिप गदा देगी आईसीसी - Virat Kohli ICC
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के समाप्त होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा पेश करेगी।

आईसीसी की ओर से आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम खिलाड़ी सुनील गावस्कर और ग्रीम पोलाक टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पुरस्कार समारोह के तुरंत बाद कोहली को गदा सौंपेगे।  भारत ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में तीसरे और अंतिम टेस्ट में जीत के बाद आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर एक स्थान और 10 लाख डॉलर की इनामी राशि सुनिश्चित की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पहलवान सुशील ने एशियन चैंपियनशिप से वापस लिया नाम