गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC mistake make Pakistan on top in ranking
Written By
Last Updated :वेलिंगटन , शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 (13:31 IST)

आईसीसी ने कर दी यह गलती, पाकिस्तान टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर

ICC
वेलिंगटन। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट किया है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में मिली जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि पाकिस्तान टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर है।
 
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि आईसीसी की लिपिकीय त्रुटि के कारण गणना में गलती हुई और पाकिस्तान अभी भी रैंकिंग में शीर्ष पर है। रैकिंग राउंड आफ करने पर ऑस्ट्रेलिया के 125.65 अंक थे और पाकिस्तान के 125.84 अंक यानी वह पाकिस्तान से 0.19 अंक पीछे है।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सप्ताह कहा था कि त्रिकोणीय श्रृंखला में अपराजेय रहने पर टीम नंबर वन रैंकिंग पर आ जाएगी। ऑस्ट्रेलिया ने आकलैंड में न्यूजीलैंड को 19 रन से हराकर श्रृंखला जीती। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
टी20 सीरीज जीतने लिए मैदान में उतरेगी टीम इंडिया