गौतम की फरमाइश पर वनडे सीरीज खेलेंगे विराट और रोहित, रियान पराग को भी मिलेगा मौका
India vs Sri Lanka T20 ODI Squad : भारतीय टीम को 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ 3 T20 और 3 ODI मैच खेलने है। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति की गुरुवार शाम को जूम कॉल के जरिए बैठक होगी क्योंकि बोर्ड सचिव जय शाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के वार्षिक सम्मेलन के लिए श्रीलंका गए हुए हैं। इस वक्त हर जगह यही चर्चा है कि रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम का T20I कप्तान कौन होगा और रोहित, विराट और जसप्रीत वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने की उम्मीद है क्योंकि गौतम ने कहा था कि वे हैं सारे सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज के लिए उपलब्ध रहे। हालांकि, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा।
हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के बीच T20I कप्तानी की दौड़ जारी है लेकिन सूर्यकुमार के चांस ज्यादा हैं क्योंकि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से कहा है कि वह ऐसे कप्तान के साथ काम करना चाहेंगे जिसे कार्यभार प्रबंधन की कोई चिंता न हो। वनडे सीरीज के कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे।
बीसीसीआई की नजर सूर्यकुमार पर 2026 आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करने की है जो भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक चयन समिति ने बीसीसीआई (BCCI) को सूचित किया है कि यदि सूर्यकुमार का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा और उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे तो वे भविष्य में कप्तान बदलने को तैयार हैं।
हार्दिक पंड्या केवल टी20 मैच खेलेंगे और व्यक्तिगत कारणों से वनडे सीरीज नहीं खेल सकेंगे। सीनियर चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह को नहीं चुनने का फैसला किया है और उन्हें टी 20 सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा। ऋषभ पंत दोनों भारतीय टीमों (ODI, T20 Series) में शामिल होंगे।
रियान पराग दोनों टीमों का हिस्सा रहेंगे
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज रियान पराग को वनडे और टी20 टीम के लिए भी चुने जाने की संभावना है। चयन समिति भविष्य के लिए नए चेहरों को आजमा रही है और पराग, जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं, को दोनों टीमों में जगह मिलने की संभावना है। पराग को शामिल करने का मतलब है कि सूर्यकुमार वनडे टीम का हिस्सा नहीं होंगे और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल भी केवल टी20 टीम में शामिल होंगे।