गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women's Asia Cup Confident India faces arch rival Pakistan India vs Pakistan
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (13:55 IST)

IND vs PAK Women's Asia Cup : आत्मविश्वास से ओतप्रोत टीम इंडिया का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से

IND vs PAK Women's Asia Cup : आत्मविश्वास से ओतप्रोत टीम इंडिया का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से - Women's Asia Cup Confident India faces arch rival Pakistan India vs Pakistan
India vs Pakistan Women's Asia Cup :  गत चैम्पियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप के पहले मैच में शुक्रवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी और अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) की तैयारियों के लिए इस टूर्नामेंट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
 
हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम का एशिया कप (Asia Cup) में दबदबा रहा है जिसने चार में से तीन टी20 खिताब और चारों बार 50 ओवरों के प्रारूप में जीत दर्ज की है।
 
महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत ने 20 में से 17 मैच जीते हैं। उसने 2022 में फाइनल में बांग्लादेश को हराया था।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने इस टूर्नामेंट में 14 मैचों में 11 जीत दर्ज की है और हरमनप्रीत कौर का लक्ष्य इस सिलसिले को आगे बढाने का होगा।
इस महीने की शुरूआत में भारत ने दक्षिण अफ्रीका से 1 . 1 से ड्रॉ खेला जबकि तीन टी20 मैचों में से दूसरा बारिश में धुल गया। पाकिस्तान का मनोबल गिरा हुआ होगा जिसे मई में इंग्लैंड ने 3 . 0 से हराया था।
भारत के लिए सबसे अच्छी बात स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का शानदार फॉर्म है और हाल ही में गेंदबाजों ने एक ईकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में आठ विकेट लिए जबकि स्पिनर राधा यादव (Radha Yadav) भी कामयाब रही है। स्पिनरों में दीप्ति शर्मा, सजीवन साजना और श्रेयांका पाटिल शामिल है।
 
पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए निदा दर को कप्तान बनाए रखा है लेकिन टीम में काफी बदलाव किए गए हैं। ईरम जावेद, ओमैमा सोहेल और सैयदा आरूब शाह को इस साल पहली बार टीम में जगह मिली है जबकि तस्मिया रूबाब पदार्पण करेंगी।

ग्रुप ए में नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात का भी सामना पहले दिन होगा। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।
 
नेपाल 2016 के बाद पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहा है जबकि यूएई का यह लगातार दूसरा टूर्नामेंट है ।(भाषा)
टीमें :
 
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, संजीवन साजना।
 
पाकिस्तान : निदा दार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, ईरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नाशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रूबाब, तूबा हसन।
 
मैच का समय : दोपहर दो बजे से। 
ये भी पढ़ें
ICC ने इन 6 देशों को आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कार के लिए चुना (Video)