दुनिया की रफ़्तार दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, इंसान कामों में इतना व्यस्त रहता है कि खुद का ध्यान रखना तक भूल जाता है, परिवार के साथ वक्त बिताने को समय नहीं बचता, जो प्रकृति हमें सब कुछ देती है, इंसान इतना सिर झुककर चलता है कि उसे निहार नहीं पाता उसका आभार व्यक्त करना भूल जाता है। दुनिया की इस रफ़्तार में एक सच्चे हमसफ़र का भी मिलना मुश्किल हो जाता है और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं कि जब उन्हें दुनिया की यह सबसे कीमती और खूबसूरत चीज़ मिलती है, वे उसकी कीमत नहीं पहचान पाते।
ज्यादातर रिश्ते आजकल गलतफहमी और एक-दूसरे के लिए समझौता या कोम्प्रोमाईज़ न कर पाने की वजह से ही ख़त्म हो जाया करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके प्रेम में ही इतनी ताकत होती है, इतनी समझ होती है कि वे एक दूसरे के साथ उम्र भर रहने के लिए, जीवन बीताने के लिए, एक दूसरे के रंगों में खुद को ढाल लेते हैं।
ऐसे ही जोड़ों में से एक है
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, दोनों के करियर फील्ड अलग हैं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का हमेशा शेड्यूल टाइट रहता है वहीँ अनुष्का शर्मा एक एक्ट्रेस हैं लेकिन दोनों ने अपने अपने टाइम टेबल को ऐसे ढाला हुआ है जिससे दोनों को एक दूसरे के साथ, अपने बच्चो के साथ वक्त बिताने का समय मिल पाता है।
विराट कोहली ने 2008 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, तब वे बहुत चंचल थे, ऐटिटूड में भी रहा करते थे, उनके अंदर अग्रेशन फूट फूट कर भरा हुआ था। मैदान में कई बार उनकी दूसरे खिलाड़ियों से बहस भी हो जाती थी लेकिन तब और आज में आप उन में जब फर्क देखेंगे तो सोचेंगे कि आखिर इतना बदलाव विराट में कैसे आया। इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह काम के साथ साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हैं। जबसे उनकी जीवन में अनुष्का शर्मा का आगमन हुआ है काफी चीजें बदली है।
2016 में भारत को टूर्नामेंट में करो या मरो मैच में ऑस्ट्रेलिया से मोहाली में भिड़ना था और एक पत्रकार ने कोहली से पूछा था कि क्या वह दबाव की स्थिति में खुद को शांत रखने के लिए पूजा-पाठ या प्रार्थना करते हैं उन्होंने रिपोर्टर को जवाब दिया था कि क्या मैं पूजा पाठ करने वाला नजर आता हूं? (Do I look Pooja Path types?) उस वक्त विराट कोहली भारतीय टीम के उपकप्तान थे।
एक वो समय था और आज का समय है जब हमें विराट और अनुष्का हर आए दिन मंदिरों में पूजा पाठ और कीर्तन करते नजर आते हैं। हालही में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया, पहले सात मैचों में विराट ने सिर्फ 75 रन बनाए थे, इस दौरान उनकी काफी आलोचना हुई लेकिन फाइनल में आकर उन्होंने दुनिया को एक बार फिर बताया कि विराट कोहली क्या हैं। उन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रन बनाकर टीम इंडिया को दूसरा खिताब जीताने में मदद की।
जीत के बाद वे भारत भी आए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले, विक्ट्री परेड में भी शामिल हुए लेकिन उसके बाद वे अपने परिवार के साथ समय बिताने लंदन चले गए जहां उन्हें और अनुष्का शर्मा को कृष्ण दास के कीर्तन में भी शामिल होते हुए देखा गया। कीर्तन का वीडियो हर जगह वायरल हुआ, किसी ने कहा कि देखिए एक वक्त था जब विराट पूजा पाठ में विश्वास नहीं करते थे और आज अनुष्का शर्मा के साथ वे कीर्तन का आनंद उठा रहे हैं, भजन सुनते हुए अपनी आँखें बंद कर भगवान के विचारों में लीन हैं तो किसी ने अनुष्का शर्मा ने विराट के लिए खुद को कैसे बदला, इस पर विचार व्यक्त करते हुए एक ने लिखा, उन्होंने विराट कोहली के व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल का समर्थन करने और बच्चों की देखभाल करने के लिए अपने करियर की महत्वाकांक्षा को पीछे की सीट पर रख दिया। स्वेच्छा से एक-दूसरे का समर्थन करना ही सच्चा प्यार है।
विराट ने अपने करियर में बुरा वक्त देखा है, कई बार उन्हें ऐसे समय से गुजरना पड़ा है जब उनका बल्ला नहीं चला और जब किसी का बुरा समय चल रहा होता है आलोचकों का मुंह सबसे पहले खुलता है, ऐसा ही हार्दिक पंड्या के साथ भी हुआ था और उन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन देकर आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ डाला, खैर विराट कोहली पर वापस आते हैं, उनके बुरे समय में उनका अनुष्का शर्मा ने बहुत साथ दिया है, जहां लोग अपनी बातों से विराट का आत्मविश्वास कम करने की कोशिश कर रहे थे, अनुष्का ने हमेशा विराट को उनकी ताकत याद दिलाई, हमेशा इस तथ्य से वाकिफ रखा कि वे विराट कोहली हैं, वे कुछ भी कर सकतें हैं।
कई लोगों ने अनुष्का शर्मा को पनौती भी कहना शुरू कर दिया था, कहते थे कि अनुष्का शर्मा ही विराट के लिए पनौती है लेकिन विराट ने भी हमेशा दुनिया को इस तथ्य से वाकिफ रखा कि अनुष्का शर्मा ने उनकी जिंदगी कैसे बदली है, अनुष्का ही उनकी प्रेरणा और ताकत का स्त्रोत हैं।
अनुष्का और विराट के रिश्ते को देखकर एक कपल बहुत कुछ सिख सकता है कि अगर एक दूसरे के साथ रहने की चाह हो, प्रेम हो और बंधन अटूट हो तो रफ़्तार भरी इस दुनिया में आपको एक दूसरे की ख़ुशी के लिए और साथ समय बिताने के लिए अपने साथी के रंग में खुद को ढालना जरुरी होता है।