• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Natasa Stankovic spotted with her son at mumbai airport amid divorce rumours with cricketer hardik pandya
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (13:16 IST)

क्या हार्दिक पांड्या से अलग होकर बेटे के साथ सर्बिया जा रही हैं नताशा? एयरपोर्ट पर आई नजर

क्या हार्दिक पांड्या से अलग होकर बेटे के साथ सर्बिया जा रही हैं नताशा? एयरपोर्ट पर आई नजर - Natasa Stankovic spotted with her son at mumbai airport amid divorce rumours with cricketer hardik pandya
Hardik Pandya Natasa Stankovic : हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविक के बीच तलाक की खबरें काफी वक्त से चल रहीं थी, यह तब फैलना शुरू हुई थी जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से हार्दिक और उनकी कुछ फोटो डिलीट की थी और हार्दिक पंड्या का सरनेम (Surname) भी अपने नाम से हटाया था। अफवाहें थी कि हार्दिक और नताशा तलाक लेने के बारे में सोच रहे हैं, कुछ वक्त से उनके बीच चीज़ें ठीक नहीं चल रहीं हैं, कुछ दिनों तक यह खबरें शांत रहीं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बाद इन ख़बरों को वापस हवा मिलने लगी है।

हार्दिक पंड्या का टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन रहा था, आईपीएल में फ्लॉप होने वाले हार्दिक वर्ल्ड कप में चैंपियन बनकर उभरे। उसके बाद लगभग नताशा का कोई पोस्ट उनके लिए या भारतीय टीम के लिए नहीं आया, न वे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हार्दिक के साथ नजर आई जहां हार्दिक अपने भाई क्रुणाल पंड्या और भाभी पंखुड़ी शर्मा के साथ गए थे।


अब इन्हीं तलाक की खबरों के बीच नताशा बेटे अगस्त्य के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं जिन्हे देख फैंस यह कहने लगे कि वो अपने देश सर्बिया जा रही हैं। वीडियो में फ्लैश लाइट्स के कारण अगस्त्य थोड़ा अनकम्फर्टेबल नजर आए वहीँ दूसरी ओर, नताशा ने शांत भाव दिखाया और paparazzi की ओर हाथ हिलाया।
श्रीलंका में 2 अगस्त से टीम इंडिया को 3 वनडे मैच खेलना है लेकिन हार्दिक पंड्या ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से इस सीरीज से ब्रेक लिया है। ODI सीरीज में हार्दिक की अनुपस्थिति का जिक्र करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “इसलिए नहीं गया पंड्या श्रीलंका श्रृंखला के लिए”, एक अन्य यूजर ने लिखा, “हो सकता है कि वह स्थायी रूप से भारत छोड़ रही हो… सामान देखो।”
 
 नताशा स्टेनकोविक सर्बियाई मॉडल हैं। हार्दिक और नताशा ने लॉकडाउन के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और 31 मई, 2020 को शादी के बंधन में बंधे। दोनों ने उसी साल 30 जुलाई को अपने बेटे अगस्त्य का स्वागत किया।