• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. venkatesh prasad cant believe india lost to a side that couldnt even qualify for WC, says india is an ordinary team now
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 अगस्त 2023 (15:58 IST)

Fans के साथ पूर्व गेंदबाज Venkatesh Prasad भड़के टीम इंडिया पर, Tweet कर निकाला गुस्सा

Fans के साथ पूर्व गेंदबाज Venkatesh Prasad भड़के टीम इंडिया पर, Tweet कर निकाला गुस्सा - venkatesh prasad cant believe india lost to a side that couldnt even qualify for WC, says india is an ordinary team now
INDvsWI Venkatesh Prasad Tweet : भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI T-20 Series) के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली गई और Team India से उम्मीद थी कि वह वेस्टइंडीज पर Series के दौरान हावी रहेगी लेकिन दबदबा तो दूर की बात भारत उनसे सीरीज 3-2 से हार गया।
 
उनके बीच आखिरी मैच Central Broward Park & Broward County Stadium, Florida में खेला गया था जहां वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी और कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को पूरी सीरीज में उनके खराब फैसलों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था।
 
हार के बाद लाखों फेन्स के साथ पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने भी टीम इंडिया से अपनी नाराज़गी जताई और उन्हें एक 'Ordinary Team' बताया। वेंकटेश प्रसाद ने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध टी20 शृंखला में हार के बाद भारत को ‘सामान्य स्तर की सीमित ओवर टीम’ बताते हुए आत्मनिरीक्षण की मांग की है। भारत इससे पहले कभी भी पांच मैचों की टी20 शृंखला नहीं हारा था, जबकि WI के विरुद्ध टी20 शृंखला में उसे आखिरी बार 2006 में हार मिली थी।
 
प्रसाद ने सोमवार को ट्वीट किया, “ भारत कुछ समय से सीमित ओवर क्रिकेट में बेहद ही सामान्य टीम रही है। कुछ महीनों पहले टी20 विश्व कप के लिये भी क्वालीफाई न करने वाली वेस्ट इंडीज ने उन्हें हरा दिया है। हम बंगलादेश से भी (दिसंबर 2022 में) एकदिवसीय शृंखला हारे थे। आशा है कि टीम नासमझी वाले बयान देने के बजाय आत्मनिरीक्षण करेगी। ”
 
प्रसाद ने कहा कि भारत को खराब प्रदर्शन करते देखना और उसे प्रक्रिया के नाम पर नज़रंदाज़ कर देना दुखद लगता है। उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या और टीम प्रबंधन से जवाबदेही तलब करते हुए कहा कि भारतीय टीम के अंदर जीत की ‘भूख और उग्रता’ नहीं है।
 
प्रसाद ने कहा, “ भारत को अपने कौशल में सुधार करना चाहिये। खिलाड़ियों में जीत की भूख और उग्रता की कमी नज़र आयी, साथ ही ज्यादातर समय कप्तान खोए हुए लगे। गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे, बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर पा रहे। यह ज़रूरी है कि आप अपनी हां में हां मिलाने वाले न ढूंढें और अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खिलाने के चक्कर में बड़ी तस्वीर देखना भूल जायें। ”

ये भी पढ़ें
गमों के पहाड़ों के बाद कैरिबियाई धरती पर खुशियों की फुहार, कप्तान से लेकर फैंस में जश्न