• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Fans Criticize Hardik Pandya's captaincy as he did not let Yuzvendra Chahal complete his 4 over quota
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 अगस्त 2023 (14:13 IST)

सबके मन में एक सवाल 'आखिर Chahal को क्यों नहीं दिया गया उनका आखिरी ओवर'

सबके मन में एक सवाल 'आखिर Chahal को क्यों नहीं दिया गया उनका आखिरी ओवर' - Indian Fans Criticize Hardik Pandya's captaincy as he did not let Yuzvendra Chahal complete his 4 over quota
  • WI के खिलाफ दो विकटों से हारी टीम इंडिया 
  • Hardik की कप्तानी की हुई खूब आलोचना
  • Chahal को नहीं डालने दिया अपना आखरी ओवर 
Hardik Pandya Captaincy INDvsWI 2nd T20 : West Indies के खिलाफ पहले T20 मैच में 4 रन से मिली हार के बाद Team India अपना दूसरा टी20 मैच भी 2 विकेट से हार गई है और लोग इस हार के लिए Hardik Pandya की कप्तानी की आलोचना कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने Yuzvendra Chahal को अपने 4 Over का Quota पूरा नहीं करने दिया। जब पिच पर स्पिनरों की मांग थी तो हार्दिक पंड्या ने तेज गेंदबाजों को गेंद दी और भारत की हार के बाद Social Media पर उनकी कप्तानी की खूब आलोचना की गई। 


Hardik की कप्तानी की हुई खूब आलोचना
हम सभी जानते हैं कि जब क्रिकेट की बात आती है तो भारतीय प्रशंसक टीम इंडिया और ख़राब कप्तानी पर कोई दया नहीं दिखाते हैं और उस टीम से हारते हुए (West Indies) देख जो इस साल वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी, भारतीय प्रशंसकों का खून खौल उठता है।

West Indies और India के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच Guyana में खेला गया, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा और भारतीय फैंस हार्दिक पंड्या की कप्तानी से काफी नाराज हैं, जिन्होंने गेंदबाजी में खराब बदलाव किए। 

भारत 153 रनों का बचाव कर रहा था और कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक ओवर में दो विकेट (Brandon King और Johnson Charles) लेकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन अपने दूसरे ओवर में उन्होंने 17 रन दिए। खेल के बीच में Nicholas Pooran भारतीय गेंदबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी कर धुनाई कर रहे थे, लेकिन Mukesh Kumar ने भारतीय टीम को उनसे पीछा छुड़वाने में मदद की और Pooran 40 गेंदों में 67 रन बनाकर पवैलियन लौटे।
टीम इंडिया को ब्रेकथ्रू दिलवाया युजवेंद्र चहल ने जिनका 16वां ओवर टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा रहा। उन्होंने  शानदार गेंदबाजी कर भारत को ड्राइविंग सीट पर वापस लाने का काम किया।
 
Yuvendra Chahal की शानदार गेंदबाजी 
16वे ओवर में Chahal की पहली पहली गेंद पर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shephard) रनआउट हुए, चौथी और छठी गेंद पर उन्होंने जेसन होल्डर (Jason Holder) और शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) के विकेट लिए। एक वक़्त पर वेस्ट इंडीज टीम को 24 में से 23 रनों की जरूरत के बावजूद भारत के लिए श्रृंखला-स्तरीय जीत निश्चित लगने लगी थी लेकिन भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या के एक विचित्र कदम ने प्रशंसकों को चौंका दिया। उन्होंने चहल को उनका आखिरी ओवर पूरा नहीं करने दिया और गेंदबाजी Pacers को थमाई जहाँ मांग थी Spinner की।  
 
Mukesh Kumar द्वारा 17वां ओवर फेंके जाने के बाद Indian Fans को उम्मीद थी कि चहल 18वें ओवर में अपना अंतिम कोटा पूरा करेंगे, लेकिन हार्दिक ने गेंद पहले अर्शदीप सिंह और फिर मुकेश को थमाई और युजवेंद्र चहल बस अपनी टीम को हारता देखते रह गए। टीम इंडिया की हार के बाद हार्दिक पंड्या के प्रति लोगों को गुस्सा देखने मिला। सोशल मीडिया पर हार्दिक की कप्तानी की खूब आलोचना की गई।