गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ishan Kishan Aakash Chopra Viral video during in vs wi 3rd odi
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 अगस्त 2023 (16:31 IST)

Ishan Kishan की Dhoni के साथ न हो सकी बराबरी, पूर्व क्रिकेटर ने कहा 'आप MS Dhoni नहीं हो ईशान' (Watch)

Ishan Kishan की Dhoni के साथ न हो सकी बराबरी, पूर्व क्रिकेटर ने कहा 'आप MS Dhoni नहीं हो ईशान' (Watch) - Ishan Kishan Aakash Chopra Viral video during in vs wi 3rd odi
Aakash Chopra - Ishan Kishan Viral Video : Team India इस वक़्त West Indies का दौरा कर रही है और तीन मैचों की ODI सीरीज में वेस्ट इंडीज को 2-1 से हराने में कामयाब भी रही थी लेकिन तीसरे ODI मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने Social Media पर जम कर सुर्खियां बटोरी। दरअसल पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने Twitter Account पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमे वे कमेंटरी कर रहे थे और ईशान किशन के बारे में यह कह रहे थे कि वे भले ही रांची से आते हैं लेकिन वे MS Dhoni नहीं हैं।

उन्होंने कहा था "ऐसा बहुत कम होता है कि जब आप स्टंपिंग और रन आउट आउट को लेकर DRS का इस्तेमाल करें, अभी तक मुझे बल्लेबाज का पैर जमीन पर ही दिख रह है...ईशान आप आते रांची से हो लेकिन आपका नाम महेंद्र सिंह धोनी नहीं हैं."
 
Aakash Chopra के  इतना कहने के बाद ईशान किशन ने झटसे इसपर रियेक्ट किया और तुरंत ही स्टंप माइक (Stump Mic) में इसका जवाब आकाश को दिया ।

ईशान ने धोनी का नाम सुन कहा "हां फिर ठीक है..” आकाश चोपड़ा ईशान का जवाब सुन मुस्कुराने लग जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी Viral हुआ है। 

Ishan Kishan का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि Ishan Kishan ने West Indies के खिलाफ ODI Series के तीनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है (61.33 की एवरेज से 184 रन बनाए)। वे तीनों मैचों में अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे।
Ishan Kishan किसी भी ODI Bilateral Series के तीनों मैचों में अर्धशतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा कारनामा ईशान से पहले Krishnamachari Srikkanth, Dilip Vengsarkar, Mohammad Azharuddin, MS Dhoni और Shreyas Iyer ने किया था।  
ये भी पढ़ें
The Ashes में टूटी कलाई से गेंदबाजी की थी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने, भारत दौरे से हुए बाहर