मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ishan Kishan and Mohammed Siraj Viral photo from INDvsWI
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जुलाई 2023 (14:10 IST)

'Perfect Cricket Thumbnail'? ईशान और सिराज का अजीबोगरीब फोटो हुआ Viral

'Perfect Cricket Thumbnail'? ईशान और सिराज का अजीबोगरीब फोटो हुआ Viral - Ishan Kishan and Mohammed Siraj Viral photo from INDvsWI
Ishan - Siraj Viral Photo : हम सभी ने Youtube पर Funny Cricket Thumbnails देखे हैं, जहां Editor एक फोटो लेता है और उसे इस तरह से Edit करता है कि वह देखने वाले को इतना मजेदार और उत्सुक लगे कि वह उसे खोलकर देखना चाहे जैसे ; मैदान पर खिलाड़ी के साथ एक बड़े सांप की लड़ाई या एक-दूसरे को आक्रामक तरीके से पीटते हुए खिलाड़ी, लेकिन IND बनाम WI के दूसरे टेस्ट मैच की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें Ishan Kishan और Mohammed Siraj हैं और उसे देख ऐसा लग रहा है कि ईशान किशन, मोहम्मद सिराज को जोर से थप्पड़ मार रहे हैं।
यह इस तरह की तस्वीर है जिसे देखकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे और सोचने लगेंगे कि यह असली तस्वीर है या Youtube Thumbnail। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसपर तरह तरह के मजेदार कमेंट कर इसे शेयर कर रहे हैं। यह तस्वीर एक 'Meme Content' बन चुकी है। 
 
आखिर हुआ क्या था? 
इस तस्वीर को देख फेन्स लोगो के मन में केवल एक ही सवाल आया कि इस में दोनों खिलाड़ी क्या करने की कोशिश कर रहे थे। दरअसल,  यह दृश्य IND बनाम WI दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का है, जिसमें वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी के दौरान इशान किशन और मोहम्मद सिराज कैच के लिए आगे बढे लेकिन  असफल रहे। दृश्य में ऐसा लग रहा था जैसे ईशान सिराज को जोरदार थप्पड़ मार रहे हैं।
ये भी पढ़ें
INDvsWI मैच ड्रॉ हुआ तो पाकिस्तान की WTC Ranking में हो गई बल्ले-बल्ले