गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India New jersey with Dream 11 Logo on it ahead of Ind vs wi first test
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (13:15 IST)

IND vs WI : 'Dream 11 Logo' वाली नई Jersey में नजर आए Rohit और Virat, fans ने किया ट्रोल l Viral Tweets

IND vs WI : 'Dream 11 Logo' वाली नई Jersey में नजर आए Rohit और Virat, fans ने किया ट्रोल l Viral Tweets - Team India New jersey with Dream 11 Logo on it ahead of Ind vs wi first test
Team India's New Jersey With Dream 11 Logo : इस समय Team India, वेस्टइंडीज दौरे (India Tour of West Indies, 2023) पर है और वह 12 जुलाई से West Indies के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​चक्र ( World Test Championship, 2023-25 Cycle) की शुरुआत करेगी। Rohit Sharma की कप्तानी वाली टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ Windsor Park Sports Stadium Dominica में खेलेगी। मैच से पहले Social Media पर भारतीय खिलाडियों की नई Test Jersey पहने हुए तस्वीरें प्रसारित की जा रही हैं जिसमे जर्सी के एक दम बीचो बीच एक 'Dream 11 Logo' बना हुआ है। यह तस्वीरें Virat Kohli, Shubman Gill, Rohit Sharma और Mohammed Siraj की हैं। इस महीने की शुरुआत में, the Board of Control for Cricket in India (BCCI)  ने फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म, Dream11  को तीन साल की अवधि के लिए टीम इंडिया का मुख्य प्रायोजक घोषित किया था। अब क्रिकेट फेन्स जर्सी के बीचो बीच Dream11 का बड़ा सा लाल रंग का logo देख बेहद नाखुश हैं। 
 
 
एक Twitter User निराशा जताते हुए लिखा ""इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि टीम इंडिया की जर्सी कौन बनाता है, Adidas या Nike,  उन्हें पता होना चाहिए कि आगे चलकर कोई ब्रांड लोगो इसे बर्बाद कर देगा।"
 
तो वहीँ दूसरे User ने लिखा "इंडिया" शब्द को "ड्रीम 11" से बदल दिया गया। इसमें कोई शक नहीं कि ट्रॉफी इस एकादश के लिए एक सपना है।
 

WI Tour के लिए भारत की Test Team रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
ये भी पढ़ें
3 हैं दावेदार तीसरे तेज गेंदबाज के लिए, किसे मिलेगा अंतिम ग्यारह में मौका?