• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Umran Malik, who is recovering from dengue, revealed his plans for the future.
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 17 अगस्त 2024 (16:36 IST)

डेंगू से उबर रहे उमरान मालिक ने भविष्य को लेकर अपनी योजनाओं का किया खुलासा

डेंगू से उबर रहे उमरान मालिक ने भविष्य को लेकर अपनी योजनाओं का किया खुलासा - Umran Malik, who is recovering from dengue, revealed his plans for the future.
Umran Malik : आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को स्टार बनाया है जिसमे से एक हैं जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मालिक, जिनकी स्पीड ने लोगों को चौंका दिया था। उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू में ही 150 किमी से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकी। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले उमरान मालिक ने आईपीएल 2022 में अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान किया, उनके प्रदर्शन के दम पर उन्हें जून 2022 में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला, उन्होंने अपनी गति से सबको प्रभावित भी किया लेकिन वे कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

उमरान की स्पीड अच्छी थी लेकिन वे काफी महंगे ओवर डालते थे जिसकी वजह से उनका प्रभाव कम होने लगा और 2023 आईपीएल में उन्हें केवल 8 ही मैचों में शामिल किया गया और 2024 आईपीएल में सिर्फ एक मैच में।
 
उमरान ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह डेंगू के कारण तमिलनाडु में चल रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

उमरान ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक बातचीत में कहा, “मैं टूर्नामेंट में खेलना पसंद करता, लेकिन मैं अभी डेंगू से उबर रहा हूं.”
 
उमरान ने रणजी ट्रॉफी के दौरान भारत के पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी इरफान पठान के साथ काम किया, उन्होंने कहा कि कम घरेलू प्रदर्शन के कारण उनका फॉर्म खराब रहा। 
 
उमरान ने कहा, “मैं उस सीजन में पूरी तरह से तैयार था, लेकिन मौसम ने मदद नहीं की. फिर मैं वास्तव में आईपीएल का इंतजार कर रहा था क्योंकि आईपीएल से पहले के महीनों में मैंने बहुत कुछ हासिल किया था. दुर्भाग्य से वह भी वैसा नहीं हुआ जैसा मैं चाहता था. लेकिन इसने मुझे अभ्यास सत्रों में उन चीजों पर काम करने का समय भी दिया जो मैं करना चाहता था. अगर आप मुझसे पूछें तो मैं निश्चित रूप से एक बेहतर गेंदबाज बन गया हूं. आईपीएल के बाद, मेरी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई और जैसे ही मैं ठीक हुआ, मुझे डेंगू हो गया.”
 
 
उमरान ने आगे कहा, “इन दिनों मैं नई गेंद से बहुत गेंदबाजी कर रहा हूं क्योंकि मेरा मानना ​​है कि स्विंग मेरी गति में बहुत बड़ा अंतर ला सकती है. मैं कुछ चीजें सीखना चाहता हूं, खासकर योजना कैसे बनाएं और उसे कैसे लागू करें. अगर आपके पास यह है, तो आप चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होंगे. जब मैं मैच में गेंदबाजी कर रहा होता हूं, तो यह मेरे बारे में या मैं क्या करता हूं, इस बारे में नहीं होता. मुझे गेंदबाजी समूह और उनकी योजनाओं में फिट होना होता है और उनका साथ देना होता है.”

ये भी पढ़ें
रिंकू सिंह के साथ बार-बार क्यों हो रहा है अन्याय, शानदार आंकड़े के बाद भी दलीप ट्रॉफी से कटा पत्ता