गौतम गंभीर की डिमांड हुई पूरी, यह दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बना भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच
Morne Morkel appointed Team India Bowling Coach : साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। श्रीलंका सीरीज से पहले खबर आई थी कि मोर्कल भारत के गेंदबाजी कोच होंगे और इस खबर की पुष्टि अब बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने क्रिकबज से की है।
क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि मोर्कल का कॉन्ट्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू होगा। इसका मतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के साथ मोर्कल का पहला असाइनमेंट घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगा जो 19 सितंबर से शुरू होने वाली है।
मोर्कल ने पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ काम किया था जहां गंभीर एलएसजी में टीम के मेंटर थे, वहीं मोर्कल गेंदबाजी कोच थे। मोर्कल और गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में तीन सीज़न तक एक साथ भी खेला।
मोर्कल ने 2006 और 2018 के बीच 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 309, 188 और 47 विकेट लिए। मोर्कल पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप के दौरान पाकिस्तान टीम के कोच थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अनुबंध समाप्त होने से पहले ही उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी।